RK Films को फिर से शुरू करेंगे Randhir Kapoor, फिल्म को लेकर किया खुलासा

152


नई दिल्लीः रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने पुष्टि की कि स्वर्गीय राज कपूर द्वारा स्थापित बैनर आरके फिल्म्स को आने वाले महीनों में फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने खुलासा किया कि वह बैनर तले एक प्रेम कहानी बनाएंगे. लेकिन अभी कलाकारों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.

1999 में बैनर तले बनी थी आखिरी फिल्म
राज कपूर ने 1948 में आरके फिल्म्स (RK Films) की स्थापना थी और इस बैनर तले निर्मित हुई पहली फिल्म थी ‘आग’. इसके बाद इस बैनर के तले कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. 1988 में राज कपूर के निधन के बाद रणधीर ने इस प्रोडक्शन हाउस की कमान संभाली. इस बैनर तले बनी आखिरी फिल्म 1999 में आई ‘आ अब लौट चलें’ थी, जिसे ऋषि कपूर ने निर्देशित किया था.

एक प्रेम कहानी पर बनाएंगे फिल्म
रणधीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक प्रेम कहानी के साथ आरके फिल्म्स को फिर से शुरू  करने की योजना बना रहे हैं. वह कहते हैं, ‘ऐसा किया जा रहा है. हम अब आरके बैनर को शुरू करने जा रहे हैं. यह कुछ ही महीनों में ऐसा हो जाएगा. फिल्म एक लव स्टोरी होगी. मैं इसे निर्देशित करूंगा.’ रणधीर ने फिल्म के कलाकारों के बारे में कुछ नहीं कहा और बताया कि वह इसकी घोषणा भव्य तरीके से करेंगे. ‘मैं इस समय इसके बारे में आपको नहीं बता सकता. हम कलाकारों के बारे में शानदार ढंग से बताएंगे.’

ये भी पढ़ेंः Aryananda Babu बनीं ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ की विजेता, मिला इतने लाख का नकद इनाम

करीना कपूर को लेकर हैं काफी खुश
नीजी तौर पर रणधीर के लिए यह समय बेहद खुशी का है, क्योंकि उनकी बेटी करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रणधीर ने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं, मैं करीना को लंबे समय से कहता रहा हूं कि तैमूर को खेलने के लिए भाई या बहन की जरूरत है. हम सभी बहुत खुश हैं और स्वस्थ, खुश बच्चे के लिए प्रार्थना करते हैं.’

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

VIDEO





Source link