Republic Day पर MP Police के 25 अधिकारियों को सम्मान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

27
Republic Day पर MP Police के 25 अधिकारियों को सम्मान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Republic Day पर MP Police के 25 अधिकारियों को सम्मान, यहां देखिए पूरी लिस्ट


एमपी पुलिस के 25 अधिकारियों को इस साल राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। चार अधिकारियों को वीरता पदक, चार को विशिष्ट सेवा पदक और 17 को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। 74वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है।

 

हाइलाइट्स

  • 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
  • चार अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक के लिए चुना गया
  • विशिष्ट सेवा पदक के लिए भी चार अधिकारियों का चयन
  • 17 अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
भोपालः मध्‍य प्रदेश पुलिस के 25 अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट और सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना है। 74वें गणतंत्र दिवस पर जारी की गई सूची में चार अधिकारियों को वीरता, चार को विशिष्‍ट सेवा और 17 को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है। राज्य के पु‍लिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्हें इस साल 15 अगस्त को अलंकरण समारोह में पदक सौंपे जाएंगे।

इन्‍हें मिलेगा राष्‍ट्रपति का वीरता पदक


केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय की लिस्ट में चार अधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। इनमें अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल के नाम शामिल हैं।

चार अधिकारियों को विशिष्‍ट सेवा पदक

शहडोल जोन के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।

सराहनीय सेवा पदक के लिए इनका चयन

सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा और प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News