Nushrat Bharucha Birthday: बड़ी फिल्म से निकाला गया, हिट हुईं तो पापा के उस सवाल ने किया शर्मिंदा
पहली फिल्म नहीं थी ‘प्यार का पंचनामा’
ज्यादातर लोगों को लगता है कि मुंबई में जन्मीं और पेशे से बिजनसमैन तनवीर भरूचा की बेटी नुसरत ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने सबसे पहले एक टीवी सीरियल में काम किया था।
2002 में सीरियल में आई थीं नजर
नुसरत पहली बार जी टीवी के सीरियल ‘किटी पार्टी’ में दिखी थीं जो कि साल 2002 के दौरान आता था। हालांकि, उन्होंने इसे एक साल के अंदर ही छोड़ दिया था। इसके बाद उनका रुझान फिल्मों की तरफ हो गया।
नुसरत ने दीं बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में
काफी स्ट्रगल के बाद नुसरत को 2006 में ‘जय संतोषी मां’ नाम की एक फिल्म का ऑफर मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई। इसके बाद ऐक्ट्रेस 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ में नजर आईं मगर यह भी बुरी तरह से पिट गई। 2010 में वह फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में दिखीं। यही नहीं, इस बीच उन्हें एक फिल्म से निकाल भी दिया गया था।
इस फिल्म से किया गया था बाहर
नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मशहूर फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से निकाला गया था। डायरेक्टर डैनी बॉयल ने नुसरत से माफी मांगते हुए कहा था कि वह एक शानदार ऐक्ट्रेस हैं लेकिन जिस तरह का किरदार वह अपनी फिल्म के लिए ढूंढ रहे हैं, उसमें वह फिट नहीं हो पा रही हैं।
2011 बना नुसरत के करियर का टर्निंग पॉइंट
नुसरत की किस्मत तब पलटी जब 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज हुई। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। यहां से ही वह जाना-माना चेहरा बन गईं। इसके बाद 2015 में नुसरत की ‘प्यार का पंचनामा 2’ भी हिट साबित हुई।
’सोनू के टीटू की स्वीटी’ से बढ़ गई पॉप्युलैरिटी
साल 2018 में नुसरत की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और सनी सिंह जैसे ऐक्टर्स लीड रोल्स में थे। यहीं से ऐक्ट्रेस की झोली में फिल्में गिरने लगीं।
जब पैरंट्स को फेस करने में हुई मुश्किल
नुसरत ने बताया था कि फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने ‘छोटे छोटे पेग’ की शूटिंग के बाद उन्हें पैरंट्स को फेस करने में कितनी मुश्किल हुई। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, ‘मैंने उन्हें गाने के बारे में नहीं बताया। मैं सोच रही थी कि वे क्या कहेंगे। जब गाना रिलीज हुआ, मैंने उन्हें दिखाया तक नहीं था। इसके बाद जब मैं प्रमोशन्स से लौटी तो देखा कि घर पर मेरे पैरंट्स बड़ी सी टीवी पर छोटे छोटे पेग बजा रहे हैं।’
पापा की बात सुनकर हंस पड़ीं नुसरत
नुसरत ने आगे बताया था, ‘फिर मैं चुपचाप अंदर झांक रही थी, तभी स्लो मोशन में मेरे पापा पलटे और पूछा कि क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैं जोर से हंस पड़ी। मैंने कहा कि यह ब्रालेट है। मैं सोच रही थी कि अब मैं इससे बाहर कैसे निकलूं।’
नुसरत ने लॉकडाउन का फायदा रोल के लिए उठाया
इसके बाद नुसरत भरूचा के ‘ड्रीम गर्ल’, ‘छलांग’, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘अजीब दास्तान’ में नजर आईं जिनमें उनके काम को सराहा गया है। ‘अजीब दास्तान’ में उनका किरदार एक मेड का है। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई घरेलू काम किए और इसका फायदा उन्हें रोल निभाने में मिला। अब अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडिस के साथ नुसरत फिल्म ‘राम सेतु’ में दिखेंगी।
यह भी पढ़ें: बंगाल में मिली हार पर मंथन जारी, नेता बोले- क्षेत्रीय नेताओं की कमी और गलत चुनावी मुद्दों के कारण हारी BJP
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.