रानी मुखर्जी की बेलगाम हिचकियों की वजह क्या है?

930

फिल्म अभीनेत्री रानी मुखर्जी काफी लम्बे समय से सुर्ख़ियों से दूर हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी बेटी आदिरा का शानदार बर्थडे मनाया था. इस पार्टी में बॉलीवुड की हर बड़ी हंसती ने अपने बच्चो के साथ शिरकत कि थी.

लेकिन इन सबके बावजूद रानी की ज़िन्दगी में एक परेशानी आ गयी है. उन्हें बार-बार हिचकी लेने की दिक्कत हो रही है. वो कुछ भी कहना चाहती हैं तो हड़बड़ी में “च-च” की आवाज़ निकल जाती है या फिर वो हकलाने लगती हैं.

अगर ये खबर सुनकर आप परेशान हो गए हैं तो हम आपको बता दें कि यहाँ पर हम रानी की आगामी फिल्म “हिचकी” की बात कर रहे हैं. रानी बड़े परदे पर आखरी बार मर्दानी में दिखी थी और बेटी के जन्म के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे “ट्यूरेट सिंड्रोम” है. बचपन से उसका सपना है कि वो टीचर ही बने, मगर उसकी सी बीमारी की वजह से कोई भी स्कूल उसे नौकरी देने को तैयार नही है. लेकिन उसकी इस तलाश को मुकाम तब मिलता है जब एक स्कूल का प्रिंसिपल अपने स्कूल में राइट तो एजुकेशन की वजह से आये झुग्गी के बच्चो को पढ़ाने के लिए उसे नौकरी पर रखता है. इसके बाद शुरुवात होती है उन बच्चों के रवैये के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश. इलीट और लोअर क्लास के बच्चों के बीच का संघर्ष. इस संघर्ष में सबसे ज़्यादा नुकसान रानी मुखर्जी को ही होता है. मगर वो हार नही मानती और अपनी कोशिशें जारी रखती है.

ये देखना दिलचस्प होगा कि झुग्गी के बच्चो को मुख्यधारा में लाने के इस मिशन में वो किस तरह कामयाब होती है और बनी-बनाई विचारधाओं को कैसे बदलती है.

इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा ने किया है और निर्देशन की कमान सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने संभाली है. रानी की हिचकी आगामी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.