Rakesh Tikait: देश में लोकतंत्र खतरे में है, एक हों राजनीतिक दल… राहुल गांधी का समर्थन कर राकेश टिकैत ने बोला हमला

10
Rakesh Tikait: देश में लोकतंत्र खतरे में है, एक हों राजनीतिक दल… राहुल गांधी का समर्थन कर राकेश टिकैत ने बोला हमला

Rakesh Tikait: देश में लोकतंत्र खतरे में है, एक हों राजनीतिक दल… राहुल गांधी का समर्थन कर राकेश टिकैत ने बोला हमला

Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। राकेश ट‍िकैत ने राहुल गांधी की सदस्‍यता जाने को लेकर कहा क‍ि देश में अब लोकतंत्र खतरे में हैं। ऐसे में सभी दल भारतीय क‍िसान यून‍ियन की तरह एक मोर्चा बनाकर साथ आ जाएं।

 

हाइलाइट्स

  • वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते दिखे राकेश टिकैत
  • धीरे-धीरे सभी पार्टियों को खत्म करेगी सरकार, हम राहुल गांधी के साथ: ट‍िकैत
  • बार‍िश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का खेतों में जाकर लिया जायजा
चंडीगढ़: हर‍ियाणा में बार‍िश और ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हुई हैं। मंगलवार को नुकसान का जायजा लेने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत पहुंचे। उन्‍होंने पीड़ित किसानों से मुलाकात की और खेतों में जाकर फसलों को देखा। राकेश टिकैत ने क‍िसानों को संबोधित करते हुए कहा क‍ि जिन किसानों ने अपनी जमीन ठेके पर दी है उस फसल के नुकसान का मुआवजा फसल के मालिक को मिले। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। सभी पार्टियों को सयुक्त किसान मोर्चे की तरह संयुक्त राजनैतिक मोर्चा बनाना चाहिए। राकेश ट‍िकैत ने ये बातें तब कही जब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने बारे सवाल किया गया।

राकेश टिकैत ने कहा कि धीरे-धीरे सभी पार्टियों को खत्म कर दिया जाएगा। हम राहुल गांधी के साथ हैं। राहुल गांधी मामले पर इनडाइरेक्ट रूप से उन्होंने ये भी इशारा किया कि जिसके साथ देश में गलत होगा हम उसके साथ हैं। वही गैंगस्टर अतीक अहमद पर बोलते हुए कहा कि वह एक मामूली हत्या का अपराधी है लेकिन उसका काफिला प्रधानमंत्री के काफ‍िले की तरह दिखाया गया है।

हिंदू-सिखों पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले समय में सरकार हिंदू और सिखों में दंगे करा सकती है। खराब हुई फसलों पर बोलते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसानों के पास जाएंगे ताकि किसानों की बात प्रेस में जाए और प्रेस के माध्यम से बात सरकार तक पहुंचे और किसानों को फसलों का मुआवजा मिले। फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से खिलवाड़ किया जा रहा है, पैसे ना देने पड़े इसके लिए कोई ना कोई बहाना सरकार के नुमाइंदे बनाते हैं और यही काम फसल बीमा योजना के नाम पर भी हो रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News