Rajasthan : बिपरजॉय चक्रवात से 75 ट्रेंने प्रभावित, यात्रा से पहले यहां पढ़ें ट्रेनों के संचालन की पूरी डिटेल

15
Rajasthan : बिपरजॉय चक्रवात से 75 ट्रेंने प्रभावित, यात्रा से पहले यहां पढ़ें ट्रेनों के संचालन की पूरी डिटेल

Rajasthan : बिपरजॉय चक्रवात से 75 ट्रेंने प्रभावित, यात्रा से पहले यहां पढ़ें ट्रेनों के संचालन की पूरी डिटेल

जयपुर: अरब सागर की खाड़ी में उठा अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे धीरे पाकिस्तान, गुजरात और राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ने वाले इस तूफान में 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है। गुरुवार 15 जून को इसके सौराष्ट्र और कच्छ तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि यहां पहुंचने तक यह चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को गुजरात और राजस्थान के तीन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान तेज अंधड़ के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया है। संभावित खतरे को भांपते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द किया है जबकि दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन में बदला है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को संचालन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

एडवांस बुकिंग वालों को नियमानुसार राशि रिफंड करेगा रेलवे


उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे द्वारा अलग सूचनाएं सार्वजनिक की है ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनज़र सतर्कता बरतते हुए पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कई उपाय किए हैं। कुछ ट्रेनों को निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। एडवांस बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रेलवे के नियमानुसार रिफंड की बात भी कही गई है।

पश्चिम रेलवे ने इन 3 ट्रेनों का संचालन किया रद्द

1. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
2. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल 16 जून 2023 के बजाय 15 जून 2023 को निरस्त रहेगी

Rajasthan Weather Update : आगे बढ रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, 16 और 17 जून को राजस्थान के कई जिलों में चेतावनी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन रद्द किया

1. गाडी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 13.06.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09524, दिल्ली सराय -ओखा रेलसेवा दिनांक 14.06.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22483, जोधपुर- गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 12.06.23 से 14.06.23 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 22484 गांधीधाम जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.06.23 से 15.06.23 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 15.06.23 को रद्द रहेगी ।

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली पश्चिम रेलने की ट्रेनें

1. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
2. 12 जून से 14 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरेन्द्र नगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
3. 13 जून को ट्रेन संख्या 22906 शालीमार ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरेन्द्र नगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
4. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
5. 13 और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
6. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
7. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
8. 12 से 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
9. 12 जून और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
10. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
11. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
12. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
13. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

navbharat times -Jaipur News: राजस्थान हाई कोर्ट के जज से कॉल कर मांगी अकाउंट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल, न देने पर की गाली-गलौज… FIR दर्ज

शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली पश्चिमी रेलवे की ट्रेनें

1. 16 जून को ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
2. 13 जून को ट्रेन संख्या 09525 ओखा नागहरलागुन स्पेशल राजकोट से प्रस्थान करेगी।
3. 15 जून को ट्रेन संख्या 22969 ओखा बनारस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी
4. 13 जून से 15 जून तक ट्रेन संख्या 22946 ओखा मुम्बई सेन्ट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्थान करेगी
5. 13 जून को ट्रेन संख्या 16734 ओखा रामेश्वरम एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्थान करेगी।
6. 14 जून को ट्रेन संख्या 20820 ओखा पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी।
7. 16 जून को ट्रेन संख्या 15635 ओखा गुहावाटी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी।
8. 15 जून को ट्रेन संख्‍या 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
9. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
10 13 जून से 16 जून तक की ट्रेन संख्या 11463 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
11. 13 जून को ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्थान करेगी
12. 15 जून को ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
13. 13 और 14 जून को ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
14. 15 जून को ट्रेन संख्‍या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस पालनपुर से प्रस्‍थान करेगी।
15. 14 जून को ट्रेन संख्‍या 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
16. 16 जून को ट्रेन संख्‍या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
17. 13 जून को ट्रेन संख्‍या 16505 गांधीधाम-क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरु) एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।
18. 13 जून को ट्रेन संख्‍या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी।
19. 14 जून को ट्रेन संख्‍या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी।
20. 14 जून को ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी।
21. 13 जून को ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
22. 12 और 13 जून को ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी।
23. 13 जून को ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
24. 13 जून को ट्रेन संख्‍या 22829 भुज-शालीमार एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी।

navbharat times -Ashok Gehlot का राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी कौन? वसुंधरा राजे, गजेन्द्र सिंह शेखावत या कोई और… जानिए सीएम का जवाब

प्रारम्भिक स्टेशन से उत्तर पश्चिम रेलवे की ये ट्रेनने आंशिक रद्द रहेगी

1. गाडी संख्या 19574, जयपुर-ओखा रेलसेवा जो दिनांक 13.06.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा राजकोट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा राजकोट-ओखा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 12.06.23 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा राजकोट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा राजकोट-पोरबंदर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 11.06.23 एवं 12.06.23 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा विरमगॉम तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा विरमगॉम -पोरबंदर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा, दिनांक 13.06.23 को पोरबंदर के स्थान पर राजकोट से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा पोरबंदर-राजकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा, जो दिनांक 12.06.23 एवं 14.06.23 को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा पालनपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पालनपुर-भुज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा, जो दिनांक 13.06.23 को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा _*चांदलोडिया*_ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चांदलोडिया-भुज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा, दिनांक 13.06.23 को भुज के स्थान पर चांदलोडिया से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा भुज-चांदलोडिया के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या *_14322_*, भुज-बरेली रेलसेवा, दिनांक 15.06.23 को भुज के स्थान पर पालनपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा भुज-पालनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

9. गाडी संख्या *_14312_*, भुज-बरेली रेलसेवा, दिनांक 14.06.23 को भुज के स्थान पर पालनपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा भुज-पालनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News