विकास गुप्ता-काम्या पर केस करेंगे राहुल राज सिंह, कहा- प्रत्युषा को पैरेंट्स के लालच ने मारा
‘मैं दोषी नहीं हूं, विकास और काम्या ने खूब तमाशा किया’
‘स्पॉटबॉय’ से बातचीत में राहुल कहते हैं, ’27 मार्च, 2016 की बुरी यादें आज भी मेरा पीछा कर रही हैं। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता। यह मेरे दिल और दिमाग में छप चुकी है। जिस तरह से प्रत्युषा के कथित दोस्त विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी मुझे उसकी मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं, उन्हें खुद को और भगवान को जवाब देना होगा। वो दोनों यह जानते हैं कि मैं दोषी नहीं हूं। वो यह भी जानते हैं कि उन्होंने ये सारा तमाशा क्यों किया है।’
‘कोर्ट ने उसी फोन कॉल के आधार पर दी थी जमानत’
पेशे से मॉडल, ऐक्टर और शो ऑर्गेनाइजर राहुल आगे कहते हैं, ‘यह सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है। उन्होंने बिना किसी सबूत के मुझे बदनाम किया। प्रत्युषा ने मुझे जो आखिरी फोन कॉल किया था, उसमें मुझे दोषी साबित करने का कोई सबूत नहीं है। प्रत्युषा ने उस बातचीत में मुझ पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। उसका सारा गुस्सा, सारा दुख अपने माता-पिता के लिए था। असल में इस मामले में उन्हें ही पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। जब कोर्ट में जज साहब ने मुझे जमानत दी थी, तब प्रत्युषा का वह आखिरी फोन कॉल ही इसका आधार था।’
‘विकास और काम्या ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी’
राहुल ने आगे कहा कि जैसे ही प्रत्युषा की मौत मामले में वह बरी होते हैं, वह सबसे पहले विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करेंगे। राहुल कहते हैं, ‘उन्होंने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि कभी इसकी भरपाई नहीं हो सकती है। कोई भी जवाबी कार्रवाई मुझे मेरे खोए हुए पांच साल वापस नहीं दिला सकती। मुझे प्रत्युषा की मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया, इस कारण मेरा सारा काम ठप पड़ गया। प्रत्युषा की मौत से पहले मैंने जो कुछ भी हासिल किया था, वह सब भुला दिया गया है। मेरी लाइफ रुक सी गई। मैं इन दोनों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा करूंगा और मुआवजे के रूप में 1 रुपये का दावा करूंगा।’
‘विकास को खुद पर शर्म आनी चाहिए’
राहुल इससे पहले भी विकास गुप्ता के उस दावे को नकार चुके हैं, जिसमें कहा गया कि विकास गुप्ता और प्रत्युषा बनर्जी रिलेशन में थे। राहुल कहते हैं, ‘एक मरे हुए इंसान का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई कितना गिर सकता है। वह आखिर पांच साल बाद अचानक क्यों जगा? अब उसे याद आ रहा है कि उसका प्रत्युषा के साथ अफेयर था। यह बिल्कुल कोरी बात है। विकास गुप्ता का प्रत्युषा संग ऐसा कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है। प्रत्युषा ने मुझे सबकुछ बताया था। विकास को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि वह पब्लिसिटी के लिए एक मरी हुई लड़की के नाम का इस्तेमाल कर रहा है।’
‘बहुत बुरी हालत में हैं प्रत्युषा के माता-पिता’
राहुल ने इस बातचीत में इसके साथ ही प्रत्युषा के माता-पिता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल ने कहा, ‘आज प्रत्युषा के माता-पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उनके पास पैसे का कोई सोर्स नहीं बचा है। वह मुंबई में बिना किसी आय के एक जर्जर क्वार्टर में रह रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि उनके लिए कमाने वाली सोने की चिड़िया अब नहीं रही। वह अपने होमटाउन जमशेदपुर लौटकर भी नहीं जा सकते, क्योंकि वहां हर कोई जानता है कि उन्होंने अपनी बेटी का किस तरह शोषण किया है।’
‘विकास और काम्या को जेल में देखना चाहता हूं’
राहुल आगे कहते हैं, ‘मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। जिस दिन मुझे निर्दोष करार दिया जाएगा, मैं विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी के खिलाफ अपनी आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करूंगा। उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके लिए मैं उन्हें जेल में देखना चाहता हूं।’
यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों मे भारत को Boxing में सबसे पहला मेडल किसने दिलाया ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.