राहुल की मोदी को चुनौती, कहा – राफेल+अनिलअंबानी, अमित शाह+नोटबंदी या नीरव मोदी पर करें बहस

213

चुनावी फ़िज़ाओं में रैली, रोड शो और चुनावी प्रचार के बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर बहस करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राफेल+अनिलअंबानी, अमित शाह+नोटबंदी या नीरव मोदी पर मुझसे बहस करें। राहुल की इस चुनौती पर ख़बर लिखे जाने तक बीजेपी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tweet 4 -

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर बहस करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को विभिन्न मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुझसे बहस करने में डरते हैं? मैं आपके लिए इसे आसान बना देता हूं। चलिए क़िताब खोलकर आप इन विषयों की तैयारी कर सकते हैं।

  • राफेल + अंनिल अंबानी
  • नीरव मोदी
  • अमित शाह + नोटबंदी

बता दें इससे पहले भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के विभिन्न मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दे चुके हैं। हालांकि बीजेपी कहती रही है कि राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से विभिन्न मुद्दों पर बहस करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस चुनौती को कभी नहीं स्वीकारा।