बिहार polytechnic College में admission किस तरह लिया जा सकता है ये जानने से पहले जानते हैं कि Polytchnic कोर्स क्या होता है. आपने भी कभी इंजीनियर बनने का सपना देखा होगा. उसके लिए कई तरह के डिग्री कोर्स होते हैं. जिसमें आप B.tech या M.tech कर सकते हैं. लेकिन आप डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते और इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप polytechnic College से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. Polytechnic का मतलब ही होता है Diploma in Engineering.
Polytechnic डिप्लोमा कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको जल्दी से जाँब मिल जाती है. इसकी योग्यता की बात करें तो 10 पास करने के बाद आप polytechnic College में दाखिला ले सकतें हैं. अगर आप सोचते हैं कि 10 पास करने के बाद जल्दी आपको जाँब मिले तो आपके लिए इस पोस्ट की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है.
अगर आप बिहार polytechnic College में admission लेना चाहते हैं, तो उसके लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांम्पिटिटिव एगजामिनेशन बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली बिहार polytechnic परीक्षा देनी होती है. इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा छात्र DCECE (पीई , पीपीई , पीएम , पीएमडी) और DCECE(लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. लेटरल एंट्री के माध्यम से स्टूडेंट सीधा 2nd Year में दाखिला ले सकतें हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की कमान कब संभाली थी?
इन परीक्षा के कुछ समय बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाता है तथा रैंक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है. इस परीक्षा में अधिक अंक पाने वालों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाती है. इसके बाद दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू की जाती है, जिसमें परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थीयों को भी जिस्ट्रेशन करना पड़ता है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर College और ब्रांच की जानकारी देना अनिवार्य होता है. पहले राउंड की काउंसलिंग में शामिल हुए उम्मीदवारों को अलाँटमेंट लेटर जारी कर दिए जाते हैं, जोकि बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं.