भारत और इज़रायल के संबंध पहले से ही बहुत अच्छे हैं. उन सम्बंधों को और मजबूत करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ६ दिन के दौरे पर भारत आये हैं. कल ही वो ताजमहल देखने आगरा गए थे, उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी थीं. सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ उन्होंने बहुत सारे मुद्दों पर समझौते भी किये. दोनों ने मिलकर शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ताजगंज में ताज से सटी इमारतों की छतों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए.
खासतौर पर किया गुजरात का दौरा
बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. यहां वो अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो करते हुए साबरमती आश्रम गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण किया. इस दौरान नेतन्याहू ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने गांधी जी का चरखा भी चलाया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने महात्मा गाँधी को मनवता का दूत बताया. आश्रम की विजिटर बुक में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा. उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के इस दौरे को बेंजामिन ने काफ़ी प्ररेणादायक बताया.
गांधी जी ने फिलीस्तीन का समर्थन किया था
कुछ पुरानी किताबों के अनुसार गांधीजी का एक लेख फिलीस्तीन के समर्थन में नज़र आता है. फिलिस्तीनी क्षेत्र में यहूदियों का दखल एक धार्मिक कृत्य के समान है जो ताकत का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देता है. उन्होंने लिखा, ‘बाइबिल की अवधारणा वाला फिलिस्तीन भौगोलिक रूप से अलग है. वो उनके दिलों में है. इसलिए ब्रिटिश बंदूक के साथ वहां प्रवेश करना गलत है. एक धार्मिक कृत्य को हथियारों के आधार पर नहीं किया जा सकता. फिलिस्तान के मुद्दे पर गांधीजी ने इज़राइल की आलोचना की थी. बता दें कि इज़ाराइल फिलीस्तीन पर अपना हक जमाता है मगर वहाँ के अरब प्रांत के लोग खुद को यहूदियों से अलग मानते हैं.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा था कि वह और उनकी पत्नी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जब वे मुंबई की यात्रा करेंगे तो बॉलीवुड को ज्यादा नजदीक से देखेंगे. देश की यात्रा पर आये नेतन्याहू 18 जनवरी को मुंबई जाएंगे और शलोम बालीवुड’ नाम के विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे.