अभी कुछ दिनों पहले ही गुजरात के वडोदरा में दो गायों के साथ बालात्कार करने और उन्हें प्रताड़ित करने की घटना सामने आयी थी. उस केस में मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन अब दिल्ली के नज़दीक स्थित हरियाणा से भी एक ऎसी ही खबर आ रही है. हरियाणा की एक गोशाला में गाय के साथ कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
रंगे हाथों पकड़े गए
बाताया जा रहा है कि दोनों आरोपी काम के सिलसिले में वहां पहुंचे थे और गोशाला के आश्रम में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे. ख़बरों की माने तो दोनों आरोपियों को उस वक्त रंगे हाथों धर लिया गया जब आश्रम के संचालक की पत्नी ने उन्हें काली करतूत को अंजाम देते हुए देख लिया. मामला शनिवार (27 जनवरी) की रात करीब डेढ़ बजे का है. गोशाला के आश्रम के संचालक की पत्नी की नज़र जैसे ही आरोपियों की काली करतूत पर गई तो उसने शोर मचा दिया. घटना की जानकारी लगते ही गोशाला में स्थानीय लोगों का जमघट लग गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन इससे पहले कि आरोपी फरार हो पाते लोगों ने उन्हें आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके और गाय के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए.
संचालक पर भी संदेह
पुलिस ने बताया कि उन्हें सराय औरंगाबाद स्थित सतनाम शिवगुरु शक्ति मिशन आश्रम में गाय के साथ कुकर्म करने की सूचना मिली थी. आरोपियों को दबोचने के अलावा पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर आश्रम की भी पड़ताल की. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि आश्रम में एक गुफा भी बनाई गई है. हालांकि आश्रम के संचालक रोहताश ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वो गुफा नहीं पानी की टंकी है. रोहताश ने पुलिस को बताया कि आश्रम का खर्च चलाने के लिए इसके 15 कमरों को किराये पर दिया गया है. रोहताश की ही पत्नी ने आरोपी युवकों को गाय के साथ कुकर्म करते हुए देखा था. आश्रम संचालक रोहताश के कहने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 377 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपी गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को चकमा देना चाह रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान मेरठ के आबिद और मुजफ्फरनगर के नदीम के रूप में हुई है. ये दोनों ही शहर उत्तर प्रदेश में हैं. इसके अलावा पुलिस उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि यह पता लग सके कि कहीं उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है. वहीँ पुलिस को आरोपियों के पास से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं.
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है और स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आश्रम में रहने वाले हर व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए.