PM KIsan की e-KYC अपने मोबाइल से ऐसे करें पूरी, इस दिन आएगी 11वीं किस्त

123

PM KIsan की e-KYC अपने मोबाइल से ऐसे करें पूरी, इस दिन आएगी 11वीं किस्त

When PM Kisan 11th Installment Credited: पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है, लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है।

दूसरे को वाहन देना ऐसे पड़ सकता है महंगा, 24 लाख रुपये का मुआवजा भरेगा गाड़ी मालिक

बता दें पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। इसलिए अगर आपको अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना है तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें।

ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें।  अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा।  इसको टैप करें और  आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।

e kyc pm kisan 1647835888 -

STEP 2: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।

6 1647836044 -

STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

e-SHRAM कार्ड का फार्म भरते समय अगर दी है गलत जानकारी तो ऐसे करें सुधार, नहीं रुकेगा पैसा

ekyc invalid 1647836219 -

अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।  अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से किस्तवार लाभार्थी किसानों की संख्या निम्न है, जिनके खातों में 2000 की रकम पहुंच चुकी है।

  • DEC-MAR 2021-22 की किस्त 10,93,22,605 किसानों के खातों में पहुंच चुकी है
  • AUG-NOV 2021-22  की किस्त 11,18,25,734 किसानों को मिल चुकी है
  • APR-JUL 2021-22  की किस्त 11,13,41,267 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • DEC-MAR 2020-21  की किस्त 10,23,51,092 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • AUG-NOV 2020-21 की किस्त 10,23,45,371 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • APR-JUL 2020-21 की किस्त 10,49,32,473 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • DEC-MAR 2019-20  की 8,96,15,889 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • AUG-NOV 2019-20  की किस्त 8,76,21,568 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • APR-JUL 2019-20  की किस्त 6,63,33,988 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
  • DEC-MAR 2018-19  की किस्त 3,16,11,932 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है

 

11वीं किस्त रामनवमी से पहले आ सकती है

इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। यानी होली से पहले इस वित्त वर्ष की पहली और योजना शुरू के बाद से 11वीं किस्त आने की उम्मीद नहीं है। बता दें पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था।



Source link