पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर पीएम इमरान खान का चौका देने वाला बयान

461

पाकिस्तान में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कोई न कोई मुद्दे देखने को मिलते ही है इसमें कोई दोराह की बात नहीं है कि पाक की बात हो और किसी बात को लेकर बबाल न हो, पाक से कभी आंतक का मामला उठता है, या फिर कभी सरकार से संबंधी और अब मंहगाई को लेकर पाकिस्तान के पीएम ने विरासत की बात की है.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में महंगाई के ताजा हालात पिछली सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से है. नकदी संकट से जूझ रहा देश जल्दी ही इस समस्या से उबर जाएगा. पंजाब प्रांत में अपने गृहनगर मियांवाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार को कम विदेशी मुद्रा भंडार, वित्तीय और चालू खाता घाटा सहित तमाम आर्थिक समस्याएं विरासत में मिली हैं.

जिसके बाद पाक ने कहा है कि अगस्त 2018 में जब तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार सत्ता में आई तब भी पाक की अर्थव्यवस्था खराब हालतों में थी. खान ने कहा कि पिछली सरकार आरक्षित डॉलर खर्च का इस्तेमाल पाकिस्तानी रुपये को स्थिर रखने के लिए करती थी, लेकिन उनकी सरकार जब सत्ता में आई तो पर्याप्त विदेश मुद्रा भंडार नहीं था.

यह भी पढ़ें : टमाटर की कीमत पर पाकिस्तान में मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी रुपये का डॉलर के मुकाबले 35 फीसदी अवमूल्यन हुआ और महंगाई बढ़ी.