आईफोन यूजर्स को बहुत जल्द WhatsApp का डार्क मोड फीचर मिलेगा। टेस्टिंग के तौर पर इसे यूज किया जा सकता है। iOS टेस्ट फ्लाइट ऐप के तहत आप इसकी टेस्टिंग कर पाएंगे। व्हाट्सअप का डार्क मोड फीचर काफी लम्बे वक़्त से चर्चा का पात्र बन हुआ है। इसे एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए कुछ समय पहले ही जारी किया गया है। खबरो के अनुसार आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट फ्लाइट के बाद कंपनी स्टेबल वर्जन का अपडेट जारी करने की कोशिश में है।
Testflight यूजर यह चेक कर सकते है की। WhatsApp का वर्जन 2.20.30 है तो आप डार्क मोड ऐक्सेस कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आपके आईफोन में iOS 9 या इससे के ऊपर का WhatsApp वर्जन होना चाहिए। एंड्रॉयड में दिए जाने वाले डार्क मोड फीचर की बात करें तो यहां भी बीटा वर्जन में ही ये फीचर दिया गया है. हाल ही में डार्क मोड में कुछ नए सॉलिड डार्क वॉलपेपर्स भी दिए गए हैं. आने वाले समय में आईफोन के लिए दिए जाने वाले वॉट्सऐप डार्क मोड में भी ये नए सॉलिड कलर वॉलपेपर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :NSF ने शेयर की सूर्य की सतह की फोटो, लोगों ने ‘चिक्की’ बताकर लिए मजे
अगर एंड्राइड उपयोगकर्ताओं की बात की जाए तो अगर बीटा टेस्टर है तो स्मार्टफोन के जरिये डार्क मोड ऐक्सेस कर पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कंपनी iOS के लिए कब फाइनल बिल्ड का अपडेट जारी करेगी जिसमें डार्क मोड दिया जाएगा, WhatsApp के नए बीटा वर्जन का APK किसी थर्ड पार्टी से डाउनलोड करके इस फीचर को यूज किया जा सकता लेकिन यह थोड़ा रिस्की भी है।