क्या आपको पता है गधों से तनाव भी दूर किया जा सकता है यकीन नहीं होता तो ये पढिए

919

इंग्लैंड में लोग गधों से मिलकर अपने तनाव को दूर कर रहे हैं। इंग्लैंड के डेविन में मौजूद डंकी सैंक्चुअरी में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चे और मानव तस्करी के शिकार लोगों के गधे के जरिए थेरेपी दी जा रही हैं।

donkey assisted therapy programs claims great stress sponges 2 news4social -

वहीं अमेरिका के निवासी स्टीव स्टीअर्ट पहले आईबीएम में सॉफ्टवेयर का काम करते थे अब उन्होंने गधों का पार्क बनाया है। उन्होंने गधों के बारे में पहली बार अपनी बेटी से सुना था और इसके बाद वो गधों से प्यार करने लगे। स्टीव अब अपना पुरा समय गधों पर खर्च करते है उनके पास कुल 11 गधे है। उनके पास एक खच्चर और डंकी-जेब्रा है।

donkey assisted therapy programs claims great stress sponges 1 news4social -

स्टीव गधों को लेकर स्कूल, नर्सिंग होम और इवेंट्स में भी जाते है। वे लोगों को गधे कैसे पाले जाते है इसके बारे में भी पढ़ाते है। स्टीव का कहना है की गधे तनाव दूर करने में मदद करते है। दूर दराज से लोग जब उनके पार्क में गधों से मिलते है तो उनको काफी राहत मिलती है।