Parth Khandelwal Success Story : ‘जब संगति अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है’ नीट टॉपर पार्थ ने बताया सफलता के पीछे का राज

17
Parth Khandelwal Success Story : ‘जब संगति अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है’ नीट टॉपर पार्थ ने बताया सफलता के पीछे का राज

Parth Khandelwal Success Story : ‘जब संगति अच्छी हो तो सब अच्छा ही होता है’ नीट टॉपर पार्थ ने बताया सफलता के पीछे का राज

Parth Khandelwal Success Story : नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट मंगलवार देर रात को जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में जयपुर के रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर जयपुर शहर का नाम रोशन किया है। खंडेलवाल ने नीट में टॉप 10 रैंक हासिल करकते हुए 715 अंक प्राप्त किए हैं। ऑल इंडिया 10th रैंक हासिल करने वाले पार्थ राजस्थान में टॉप वन की पोजिशन पर हैं। नीट की परीक्षा में टॉप रहने वाले पार्थ का कहना है कि इंसान की जब संगति अच्छी होती है तो सब अच्छा ही होता है। पार्थ के मुताबिक उन्हें अच्छे दोस्त, अच्छे शिक्षक और अच्छी फैमिली मिली। यही वजह है कि वे पढाई पर ध्यान दे पाया।

बड़ी बहिन से इंस्पायर हुए पार्थ

पार्थ खंडेलवाल की बड़ी बहिन ज्हानवी खडेलवाल जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से एबीबीएस कर रही है। पार्थ का कहना है कि वे अपनी बहिन से काफी प्रभावित हुए। उन्हीं से इंस्पायर होकर उन्होंने लगातार पढाई की और नीट में चयन होने के बाद अपनी सफलता का श्रेय भी पार्थ ने ज्हानवी को ही दिया है। पार्थ का कहना है कि वे दिल्ली के एम्स में दाखिला लेना चाहते हैं। वहीं पढकर अपने आगे के करियर को सुनिश्चित करते हुए समाज की सेवा करेंगे।
Rajasthan News: उषा शर्मा के बाद राजस्थान में कौन होगा ब्यूरोक्रेसी का नया बॉस, मुख्य सचिव की रेस में ये IAS अधिकारी

घड़ी देखकर पढाई नहीं करनी चाहिए – पार्थ

पार्थ का मानना है कि स्टुडेंट्स को घड़ी देखकर कभी पढाई नहीं करनी चाहिए। हमें अपने टॉपिक को समय पर क्लीयर करना चाहिए। जब तक टॉपिक पूरा ना हो या अपना कॉन्सेप्ट खत्म ना हो तक तक रुकना नहीं चाहिए। अगर नियमित रूप से मेहनत की जाए तो सफलता मिलना तय है। किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि उनके द्वारा की गई मेहनत बेकार चली जाएगी। मेहनत कभी किसी की बेकार नहीं जाती। पढाई के दौरान बीच बीच में दिमाग को रिलीफ जरूर दें। दोस्तों के साथ हंसी मजाक करें और अलग अलग विषयों पर चर्चा करें।
navbharat times -Rajasthan Weather : आ रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, जानिए राजस्थान के किन जिलों में होगी बारिश

जानिए पार्थे खंडेलवाल के बारे में

पार्थ खंडेलवाल जयपुर के बनीपार्क इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने नीट में ऑल इंडिया 10th रैंक हासिल की है। पार्थ के पिता सुधीर खंडेलवाल ड्राई फ्रुड्स का व्यापार करते हैं और मां ऋतु खंडेलवाल गृहणी हैं। पार्थ ने 10th कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे जबकि 12th कक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Rajasthan : 8वी बोर्ड़ परीक्षा में रहे अव्वल तो विद्यार्थियों को प्रशासन ने करवा दी हवाई यात्रा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News