स्कूल की लापरवाही ने ली एक और मासूम की जान

283

अभी तक रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुए प्रद्दुम्न के खून की गुत्थी सुलझी ही नहीं थी की वापस हरयाणा के ही रेवाड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल के बच्चे की स्कूल के बसचालक की वजह से मौत हो गयी | हरयाणा के लिए यह सितंबर का महीना बच्चो के मौत का महीना बन गया है क्यों की बच्चो की मौत का सिलसिला लगातार जारी है | प्रद्दुम्न के मर्डर के बाद एक हफ्ते में नाबालिक लड़कियों से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश का मामला सामने आया था |

इस 5 साल के मासूम का नाम हिमांग था | ये रेवाड़ी के सनराइज पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढता था | हिमांग रोज स्कूल बस में ही आ जाया करता था | कल जब वो बस से उतरा तब बस के ड्राइवर ने बिना पीछे देखे ही बस को रिवर्स ले लिया जिससे वहा खड़ा हिमांग बस के टायर के निचे आ गया और वही उसकी मौत हो गयी | घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया है | पुलिस ने बसचालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है | लेकीन पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के ऊपर कोई करवाई अभी तक नहीं की है |

ऐसा लगता है की इतनी घटनाएं होने के बाद भी स्कूलों ने अब तक इससे कोई सीख नहीं ली है | और सरकार भी कोई कारवाई करने के या स्कूलों में कानून को लागू करने के मनस्थिति में नहीं है |