धनतेरस के दिन इन चीजों के खरीदने से घर में धन की होगी बारिश

295

नई दिल्ली: आज बाजारों में धनतेरस की काफी धूम देखने को मिल रहीं है. इस पर्व पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है और इस मौके पर हर व्यक्ति जरुर खरीदारी करता है. बता दें कि कार्तिक मास की त्रयोदशी को यह दिन मनाया जाता है. इस दिन अगर आप बर्तन और आभूषण की खरीदारी करते है तो काफी शुभ माना जाता है. यहीं कारण है कि इस दिन बाजारों में काफी रौनक देखने को भी मिलती है और साथ ही काफी भीड़ भी.

धनतेरस के शुभ अवसर पर इन चीजों की खरीदारी आवश्यक करें

दीया-

इस दिन दीया खरीदना काफी शुभ माना जाता है.

पीतल-

इस दिन अगर आप पीतल खरीदते है तो शुभ माना जाता है.

dhanteras 2018 buy these thing on dhanteras 1 news4social -

चांदी का बर्तन या सिक्का

धनतेरस के दिन चांदी का बर्तन या फिर चांदी का सिक्का खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. इस दिन ये चीज खरीदनें से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

खील और बताशे

धनतेरस के दिन खील और बताशे जरुर खरीदें. खील और बताशे मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. इस दिन खील-बताशे आवश्यक चढ़ाएं

झाड़ू

इस दिन घर में  झाड़ू खरीद कर लाना भी काफी शुभ प्रतीत होता है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी केवल साफ घर में प्रवेश करती है.

dhanteras 2018 buy these thing on dhanteras 2 news4social -

पान का पत्ता

इस दिन पान का पत्ता खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि पान के पत्ते में देवी-देवताओं का वास होता है.