Omicron In UP: सात माह बाद फिर पुराने रंग में कोरोना! नोएडा के बाद लखनऊ और मेरठ भी 400 पार, गाजियाबाद में 382 केस

103

Omicron In UP: सात माह बाद फिर पुराने रंग में कोरोना! नोएडा के बाद लखनऊ और मेरठ भी 400 पार, गाजियाबाद में 382 केस

लखनऊ
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है। प्रदेश में पहले तीन दिनों में कोरोना (Corona) के मामले दोगुने हो रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार दोगुनी से अधिक हो गई है। यह प्रदेश के लिए चिंता की बात है। कोरोना की रफ्तार (Corona Cases) ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के स्तर पर हुई टीम 9 की बैठक में एक हजार से एक्टिव मरीज वाले शहरों में कोरोना प्रतिबंध बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको देखते हुए नोएडा में मिनी लॉकडाउन जैसे प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। नोएडा के बाद लखनऊ और मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पार कर गया है। वहीं, गाजियाबाद में 382 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 3121 नए मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले मंगलवार को 992 कोरोना और बुधवार को 2038 नए संक्रमित सामने आए थे। इस प्रकार एक दिन में डेढ़ से अधिक रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 10 दिनों की बात करें तो प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों के मामले में 50 गुना का इजाफा हुआ है। यूपी में 27 दिसंबर को 40 कोरोना केस दर्ज किए गए। लेकिन, एक दिन बाद यानी 28 दिसंबर को कोरोना केस में दोगुना इजाफा हुआ और 80 कोरोना केस सामने आए। 29 दिसंबर को 118, 30 दिसंबर को 193 और 31 दिसंबर को 251 कोरोना के नए मामले सामने आए। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 383 केस दर्ज किए गए। इसके बाद से लगातार केस बढ़ रहे हैं। पिछने दिनों में चार गुना से अधिक का इजाफा नए संक्रमितों के आंकड़ों में हो चुका है।

सात माह पुराने स्तर पर कोरोना
कोरोना सात माह बाद एक बार फिर पुराने स्तर पर पहुंच गया है। मई 2021 में कोरोना के दो हजार से अधिक मामले प्रदेश में दर्ज किए गए थे। 28 मई, 2021 को कोरोना के 2273 नए मामले सामने आए थे। उस दिन के बाद से बुधवार को पहली बार कोरोना के इतने मामले समाने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में इस समय 5198 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 1.92 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें से 2038 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान संक्रमण दर 1.06 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में 51 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, गुरुवार को 3121 कोरोना के नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

प्रदेश के सात जिलों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
प्रदेश के सात जिलों में काफी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। गौतमबुद्धनगर में एक बार फिर कोरोना (Corona Cases In Noida) पुराने रूप में पहुंचता दिख रहा है। एक दिन में नोएडा में 600 नए केस पाए गए हैं। वहीं, कोरोना के नए मामलों में दूसरे स्थान पर लखनऊ (Corona Cases In Lucknow) बना हुआ है। यहां पर एक दिन में 408 नए कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आया है। तीसरे स्थान पर मेरठ का मामला है। यहां पर 401 नए कोरोना संक्रमित (Corona Cases In Meerut) पाए गए हैं। गाजियाबाद में 382 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, वाराणसी में 126, आगरा में 131 और प्रयागराज में 128 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू
राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण (Covid 19 Cases In Lucknow) बेकाबू हो गया है। पांच दिनों में राजधानी में आठ गुना मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में एक दिन में गुरुवार को 408 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले पांच दिनों कोरोना के मामलों में आठ गुना की वृद्धि हुई है। नए साल के पहले दिन यानी पहली जनवरी को कोरोना के 50 नए मामले सामने आए थे। तेजी से पांव पसार रहे कोरोना के मरीजों के सामने से आने से लोगों की मुश्किल हो रही है। वहीं, प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 8224 हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट अब 98.2 फीसदी पर रह गई है।

उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना का संक्रमण

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News