Omicron Community Spread In Delhi: दिल्ली में 54 प्रतिशत सैंपल में मिला ओमीक्रोन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- कम्यूनिटी में फैल चुका है वायरस

63


Omicron Community Spread In Delhi: दिल्ली में 54 प्रतिशत सैंपल में मिला ओमीक्रोन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- कम्यूनिटी में फैल चुका है वायरस

हाइलाइट्स

  • चार ‘स्टेप-डाउन’ कोविड देखभाल केंद्र खोलने का फैसला किया
  • कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं- हेल्थ मिनिस्टर
  • दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं- सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि क्रमवार प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा।

46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि
जैन के कार्यालय से एक बयान में कहा गया है, ‘जीआरएपी के मुताबिक, दिल्ली में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। फिलहाल सरकार ने लेवल 2 अलर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। दिल्ली में जीआरएपी के अनुसार अलर्ट जारी किया जाएगा।’ बयान में यह भी कहा कि राजधानी में नए मामलों में से 54 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई। इससे पहले दिन में जैन ने कहा था, ‘जीनोम अनुक्रमण की हालिया रिपोर्ट में 46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब है कि अब ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप दिल्ली के अंदर आ चुका है।’’

अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। वहीं, इनमें से 115 को सीधे हवाई अड्डे से ही अस्पताल ले जाया गया। अस्तपाल में भर्ती 115 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल में भर्ती किसी भी व्यक्ति को अभी तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनके हवाई अड्डे पर संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी, वे भी कुछ दिन बाद संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं।

Corona Cases in Delhi : दिल्ली में आ गई ओमीक्रोन लहर! डेली कोरोना केस 1300 के पार, 66 ऑक्सिजन सपोर्ट पर
स्टेप डाउन केंद्र खोलने का फैसला
मंत्री के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने तेरापंथ भवन, सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज और आईबीआईएस होटल में चार ‘स्टेप-डाउन’ कोविड देखभाल केंद्र खोलने का फैसला किया है। ‘स्टेप-डाउन कोविड केयर सेंटर’ का उपयोग तब किया जाता है जब अस्पताल में भर्ती मरीज के स्वास्थ्य में सुधार होता है और उसे अस्पताल में चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती है।

बाद में संक्रमित हो रहे है लोग- हेल्थ मिनिस्टर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनके हवाई अड्डे पर संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी, वे भी कुछ दिन बाद संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं। जैन ने कहा, ‘दिल्ली में शादियों और अंतिम संस्कार पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। स्कूल, जिम और स्पा बंद हैं। दुकाने और मॉल एक दिन छोड़कर एक दिन खुलेंगे …मेट्रो तथा बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी..सतर्क रहना बेहतर है।’

navbharat times -Delhi Omicron News : दिल्ली में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन…. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बजा दी खतरे की घंटी
डीडीएमए की बैठक में लगेंगी पाबंदियां
उन्होंने कहा,‘डीडीएमए की बैठक में अतिरिक्त पाबंदियां लगाए जाने पर फैसला किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में ‘ओमीक्रोन’ के प्रकोप के दौरान वहां संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है, ‘‘लेकिन अच्छी खबर यह है कि इससे गंभीर संक्रमण नहीं होता है और बहुत कम रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है।’ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को फैसला किया था कि दिल्ली में ‘यलो अलर्ट’ के तहत कोविड-19 से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे और नयी पाबंदियों पर निर्णय लेने से पहले अधिकारी कुछ समय के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे।

ओमीक्रोन के साथ-साथ तेजी से बढ़े कोरोना केस
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार के साथ ही संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच डीडीएमए ने मंगलवार को दिल्ली में क्रमवार प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) (जीआरएपी) के तहत ‘यलो अलर्ट’ घोषित किया था। ‘यलो’ अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना तथा मेट्रो ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं।

navbharat times -भारत में ओमीक्रोन के एक दिन में सबसे ज्‍यादा केस, गोवा-मणिपुर में भी दस्‍तक
ग्रैप लागू करने के नियम
संक्रमण को प्रकोप बढ़ने पर ‘यलो अलर्ट’ के बाद, ‘एम्बर’, ‘ऑरेंज’ और फिर ‘रेड अलर्ट’ घोषित किए जाता है, जिसमें पाबंदियां और कड़ी होती जाती हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए 8,965 बिस्तर (बेड) निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 28 दिसंबर तक 262 यानी 2.92 प्रतिशत ही भरे थे और 97 प्रतिशत खाली थे।

A healthcare worker collects a coronavirus disease (COVID-19) test swab sample from a man on a road in New Delhi



Source link