Omicron Case in Delhi: दिल्ली में हुई ओमीक्रोन की एंट्री, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं है, हमारी तैयारी पूरी है

108

Omicron Case in Delhi: दिल्ली में हुई ओमीक्रोन की एंट्री, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं है, हमारी तैयारी पूरी है

हाइलाइट्स

  • 12 मरीजों की जीनोम की जांच, एक में मिला ओमीक्रोन वेरिएंट
  • तंजानिया से लौटे 33 साल के शख्स में हुई ओमीक्रोन की पुष्टि
  • स्वास्थ्य मंत्री जैन की दिल्ली के लोगों से अपील, सावधानी बरतें

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
आखिरकार दिल्ली में भी ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) की एंट्री हो गई। रविवार को दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले (Omicron first case in Delhi) की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब देशभर में इस वेरिएंट के 21 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेशों से दिल्ली आए लोगों में से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 12 लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच की गई है, इसमें एक व्यक्ति में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

Omicron Corona virus live update : राजस्थान में हुआ ओमिक्रॉन विस्फोट, एक ही दिन में मिले 9 संक्रमित
उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ओमीक्रोन भी कोरोना का ही एक वेरिएंट है और इसके इलाज और बचाव का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ने पर एलएनजेपी अस्पताल में तत्काल 500 बेड शुरू किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग मान लेनी चाहिए और ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित सभी देशों से आने वाली फ्लाइट्स को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए। दिल्ली के लोगों से अपील है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं।

राजधानी में ओमिक्रॉन का पहला मामला कन्फर्म हुआ है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह भी कोरोना का ही एक वेरिएंट है और इसके इलाज और बचाव का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ने पर एलएनजेपी में तत्काल 500 बेड शुरू किए जा सकते हैं।

सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार

जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले सभी लोगों की जांच करवा रही है। अभी तक इनमें से 17 मामले कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव सामने आए हैं और इन सभी मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इन 17 लोगों के संपर्क में आने वाले 6 लोगो को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी जांच कराई जा रही है। संक्रमित सभी 17 लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है, जिससे कि इनमें ओमीक्रोन की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। अभी तक 12 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा चुकी है, जिनमें से शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति में ओमीक्रोन वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति तंजानिया से दिल्ली आया था। वहीं, अन्य 11 लोग कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन उनमें नया ओमीक्रोन नहीं पाया गया है। इन सभी मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

navbharat times -Omicron in Delhi : ओमीक्रोन के खौफ के बीच विदेश से दिल्ली आए 12 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव, LNJP में भर्ती
दिल्ली सरकार ने पहले से की हैं तैयारियां
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के आने से पहले ही दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थीं। इस वायरस का सामना करने के लिए दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में 40 आइसोलेशन बेड बनाए हैं। साथ ही, ऐसी व्यवस्था की गई है कि जरूरत पड़ने पर 500 बेड तत्काल चालू किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा ओमीक्रोन से प्रभावित सभी देशों से आने वाली फ्लाइट्स को बंद न करने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है। देश में अभी तक 5 नए मामले सामने आ चुके हैं। सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर इन देशों से आने वाली फ्लाइट्स को कुछ समय तक बंद करने की अपील की थी, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया। विदेशों से हमारे देश में राष्ट्रीय राजधानी में ही सबसे ज्यादा फ्लाइट्स आती हैं, इसलिए दिल्ली को इससे सबसे ज्यादा खतरा है।

दिल्ली में ओमिक्रॉन लेकिन मुख्यमंत्री गायब: कांग्रेस
उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है और ऐसे में किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में मौजूद रहने के बजाय मुख्यमंत्री अरविंद पंजाब में राजनीतिक दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली को कोई प्राथमिकता दे ही नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में अनियंत्रित वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी तो उस समय भी सीएम अपने डिप्टी सीएम के साथ पंजाब के राजनीतिक दौरे पर पठानकोट में थे। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने सोशल मीडिया विभाग की टीम के साथ एक बैठक की। सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन राहुल शर्मा व उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ हुई बैठक में सोशल मीडिया संगठन विस्तार और आगामी चुनाव पर सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम केन्द्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकारों की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

LNJP

LNJP हॉस्पिटल में ओमीक्रोन के मरीज का इलाज चल रहा है (फाइल फोटो)

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link