गुजरात में कांग्रेस को लगा एक बड़ा झटका, कुंवरजी बावलिया ने दिया अपने पद से इस्तीफा

307

गुजरात: चुनावों को लेकर जितना ज्यादा बीजेपी पार्टी परेशान है, अब शायद इस खबर को सुनने के बाद कांग्रेस को भी झटका लगा होगा. जी हां, गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि गुजरात कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ ओबीसी नेता कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर बीजेपी में उत्साह की लहरें साफ दिख रही है. क्योंकि कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा पार्टी का दामन थाम है. बताया जा रहा है कि नेता विपक्ष का पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. जानकारी के अनुसार, बावलिया मंगलवार यानी आज करीब मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बता दें कि वरिष्ठ ओबीसी नेता कुंवरजी बावलिया ने स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी को मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है. बावलिया आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा के दफ्तर पहुंचे और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया है. कुंवरजी बावलिया राजकोट जिले की जसदन विधानसभा सीट से विधायक है. कांग्रेस ने अब तक अपना दूसरा सबसे बड़ा नेता गंवा दिया है.

नितिन पटेलका बयान

वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने बताया है कि उन्हें जो सीनियर नेता के तौर पर जो सम्मान मिलना चाहिए वो उनको बीजेपी में जरुर मिलेगा. इनके भाजपा में जुड़ने से गुजरात बीजेपी को फायदा मिलेगा. उन्होंने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार भरत बोघा को हराकर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी शासित इस राज्य में सीएम के खिलाफ विधायकों ने खोला मोर्चा

यही नहीं बावलिया साल 2009 और साल 2014 में राजकोट सीट से कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं. बता दें आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस को यह एक बड़ा झटका जरुर होगा. क्योंकि बावलिया कोली समाज का एक बड़ा नाम है. उनका लोकसभा की तीन सीटों पर प्रभुत्व माना जाता है.