ये किस पेंच में फंस गयी भारतीय टीम की ये हरफनमौला खिलाड़ी

272

महिला विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमी फाइनल मुकाबले में ताबरतोड़ 171 बनाने से क्रिकेट प्रशंसकों के दिल पर राज करने वाली भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अचानक से एक पचड़े में फंस गयी है |अपनी दमदार और अटेकिंग बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हरमनप्रीत कौर एक ऐसी बात को लेके परेशानियों से घिर गयी है |

हरमनप्रीत की डिग्री पायी गयी फर्ज़ी
यूनिवर्सिटी के विजिलेंस विभाग में हर महीने देश के तमाम राज्यों से हजारों मार्कशीट और डिग्रिया वेरिफिकेशन के लिए आती हैं | इन सभी मार्कशीट की जांच रिकॉर्ड में देखकर की जाती है|इसी वेरिफिकेशन के दौरान कई फर्ज़ी डीग्रीयां  हर महीने पकड़ी जाती है |इसी जांच के दौरान भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की फर्ज़ी डिग्री होने का मामला सामने आया है |

चल सकता है धोखाधड़ी का मामला
दरअसल , हरमनप्रीत के अनुसार उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी|लेकिन जब इस डिग्री के लिए जांच की गयी उस दौरान ये पाया गया कि उनकी ग्रेजुएशन डिग्री का कोई भी साक्ष्य मेरठ में नहीं पाया गया है|अंतिम जांच रिपोर्ट में डिग्री के फर्ज़ी होने की पुष्टि पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा सकता है |आपको बता दें कि,हरमन को क्रिकेट खेलने के बाद रेलवे में नौकरी मिली थी ,जिसके बाद अब उन्हें पंजाब पुलिस में नौकरी मिली |और अब इस मुद्दे के बाद  पंजाब पुलिस भी हरमनप्रीत के दस्तावेजों की जांच करा सकती है|

India Female Cricketer -

पंजाब सरकार जवाब देने से बच रही है
आपको बता दें कि इस मामले के बाद से रेलवे प्रशासन पर भी सवाल उठाये जा रहे है ,क्या हरमनप्रीत कौर की तरफ से रेलवे को  डिग्रीयां जमा करवाई गयी थी ,क्या उसकी जांच कराई गयी थी ? यदि जांच कराई गयी थी तो फिर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर अब यूनिवर्सिटी के पास क्यों नहीं है | ऐसे में अगर ये डिग्री फर्ज़ी पायी जायेगी तो इस खिलाड़ी पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है |फिलहाल पंजाब सरकार इस सम्बन्ध में जवाब देने से बच रही है |

हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
ऐसे में हरमनप्रीत पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है या फिर उसे केवल पुलिस विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। फिलहाल पंजाब सरकार इस संबंध में स्पष्ट जवाब देने से बच रही है | इस मामले पर अभी स्वयं हरमन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है |