अब जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी पर लगाए आरोप- मेरे पास सबूत, उन्‍होंने मुझसे मारपीट की, कार भी बेचीं

190
अब जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी पर लगाए आरोप- मेरे पास सबूत, उन्‍होंने मुझसे मारपीट की, कार भी बेचा

अब जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी पर लगाए आरोप- मेरे पास सबूत, उन्‍होंने मुझसे मारपीट की, कार भी बेचा


बॉलीवुड एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जीशान कादरी। इनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया था। प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने इन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कहा था कि डायरेक्टर ने उनसे 38 लाख रुपये की ऑडी उधार ली थी और उसको 12 लाख रुपये पर गिरवी रख दी थी। इस बारे में एक्टर ने उनको जानकारी भी नहीं दी थी। उल्टा वह उनको फोन करके धमकियां दे रहे थे। हालांकि इस मामले में पहले शालिनी का पक्ष सामने आया था। अब जीशान कादरी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ मुंबई के मालाड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी और कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ था। और यह कोई पहला मामला नही था। जीशान कादरी पर साल 2020 में भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त उनपर फिल्म फाइनेंसर-प्रोड्यूसर जतीन सेठी ने 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। खैर, ताजा मामले पर आते हैं।

जीशान कादरी और शालिनी चौधरी की मुलाकात
‘ईटाइम्स’ ने जीशान कादरी से बात की तो उन्होंने खुलकर अपना भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि शालिनी के सभी आरोप गलत हैं। उनका कहना है कि शालिनी ने सिर्फ बातें कही हैं, उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। ‘मेरी उनसे मुलाकात 2018 में हुई थी। हमने क्राइम पेट्रोल और फिल्म हलाहल के लिए साथ काम किया था। मैंने 2020 में उससे जो भी रकम ली थी, वो वापस कर दी थी। मेरे पास इसका बैंक स्टेटमेंट भी है।’

जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी पर लगाए आरोप।

navbharat times -Zeishan Quadri FIR: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी के ख‍िलाफ FIR, प्रोड्यूसर ने लगाया कार चोरी करने का आरोप
शालिनी चौधरी बेचना चाहती थीं अपनी कार
जीशान कादरी ने कहा कि का के बारे में शालिनी ने उनसे जून-जुलाई में बात की थी क्योंकि उन्होंने कार बेचने में मेरी मदद मांगी थी। ‘पहले तो मैं उसकी कार खरीदना चाहता था। लेकिन जब मैंने एक बार उसको चलाया तो मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आए। इसलिए मैंने उससे कहा कि अपनी कार वापस ले लो लेकिन उसने मुझे रखने के लिए कहा क्योंकि उसके पास एक-दो कार और थी, जिसे भी वह बेचना चाहती थी। उसे पैसों की जरूरत थी।’ जीशान ने कहा कि वह लोकल डीलर को जानते थे, जिसको उन्होंने शालिनी से मिलवा दिया था।

Zeishan Quadri

जीशान कादरी ने कहा शालिनी चौधरी ने उनसे की थी मारपीट।

जीशान कादरी ने शालिनी को बताया झूठा
एक्टर के मुताबिक, ‘प्रोड्यूसर झूठ बोल रही हैं। क्योंकि कार के खरीददार ने शालिनी को दो चेक दिए थे। एक था 6 लाख का और दूसरा था 13 लाख का। दोनों ही राजबाला चौधरी के नाम पर था जो नाम शालिनी का है। आधार कार्ड पर भी यही नाम है। बाद में उनके बेटे ने आकर कहा कि 6 लाख वाला चेक बैंक लेने से मना कर रहा है। उसका कहना है कि जिसने चेक इशू किया है उसका होना भी जरूरी है। मैंने बायर से बात की। उसने मुझे पैसे ट्रांसफर किए और मैंने वो शालिनी के खाते में डाल दिए। वह रकम थी 5,75,000. मैंने शालिन से कहा कि 6 लाख का चेक मुझे वापस कर दो और 25 हजार कैश ले लो। उनका बेटा राजी हो गया। लेकिन बाद में न तो वह आईं और न उनका बेटा आया। और वो ट्रानजैक्शन पूरा नहीं हुआ।’

Zeishan Quadri

जीशान कादरी ने कहा शालिनी चौधरी ने दी थी धमकियां।

navbharat times -Zeishan Quadri: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ‘डेफिनेट’ जीशान कादरी के खिलाफ एफआईआर, प्रड्यूसर ने लगाए संगीन आरोप
शालिनी चौधरी ने दी थी जीशान कादरी को धमकियां!
जीशान कादरी ने कहा कि शालिनी उनके पास कॉल करके कहने लगीं कि कार अब 26 लाख में बेची रही है। इस पर मैंने कहा कि अब तो तुमने बेच दी है। उसका पैसा भी तुमको मिल गया है। अब बायर कितने में बेच रहा है, उसका पैसा तो तुमको मिलेगा नहीं। तब शालिनी ने मुझे धमकियां देनी शुरू कर दी। उनके वॉइस नोट्स भी मेरे पास हैं। वह मुझे व्हाट्सअप पर भद्दे मैसेज भेजने लगी इसलिए मैने उनको ब्लॉक कर दिया। फिर उन्होंने मेरे खिलाफ मलाड में केस कर दिया।

Zeishan Quadri

जीशान कादरी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर व स्क्रीनराइटर रहे हैं।

जीशान ने कहा- शालिनी चौधरी ने की थी किडनैपिंग
जीशान के मुताबिक, 24 जनवरी को जिस कैफे में वह मीटिंग के लिए जाया करते थे वहीं शालिनी अपने दोनों बेटों, भाई और एक अन्य आदमी के साथ पहुंची। ‘वहां उन्होंने मुझे किडनैप कर लिया और मुझे खूब मारापीटा। वह मुझे लोखंडवाला के कैफे के पीछे ले गईं। वहां कार से निकालकर सबने मुझे खूब मारा। फिर मुझे मेरे घर लेकर आए। वहां मुझसे उन्होंने 16 लाख रुपये कार के और 10 लाख हलाहल के मांगे। जब मैंने कहा कि हलाहल के लिए क्यों दूं जब उससे कोई नफा-नुकसान नहीं हुआ तो वो बोले कि देना पड़ेगा। तुझे अभी कम मारा है। सौ थप्पड़ और मारते तो कैसा लगता? इस पूरी घटना का बेटा वीडियो भी बना रहा था। लेकिन उनको ये नहीं मालूम था कि मेरे घर में आवाज के साथ सीसीटीवी कैमरा भी था। उन्होंने जो किया, उसकी फुटेज मेरे पास है।’

Zeishan Quadri

जीशान कादरी का कहना है कि शालिनी चौधरी बेचना चाहती थी कार।

navbharat times -‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ‘डेफिनेट’ जीशान कादरी के खिलाफ FIR, 1.5 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
IO से शालिनी चौधरी ने की थी ये बात
जीशान ने बताया कि जब ये सभी उनको मारपीट रहे थे। तभी उन्होंने आईओ सुनील केनगर को भी कॉल किया था। उनको बताया था कि हमने लड़के को उठा लिया है। जिसके बाद उस आईओ ने बोला था कि- मैडम आप ऐसे किसी को नहीं उठा सकते। मेरी उससे बात हुई है। वो कल आने वाला है। आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? इसके बाद शालिन ने फोन ही काट दिया।


शीलिनी चौधरी की दर्ज शिकायत बेबुनियाद!
दूसरे दिन जीशान जब मलाड पुलिस स्टेशन गए और वहां पूछा कि क्या शिकायत है उनके खिलाफ तो पता चला- जीशान मेरे घर आया। सीरियल और शो की बात करते-करते, चाय पीते हुए वो चुपचाप से बिना बोले गाड़ी की चाबी उठाया और गाड़ी लेकर भाग गया। ‘मैंने जबकि सुनील केनगर को बताया कि ये सरासर झूठ है। मैंने सभी सेल लेटर्स, जिस पर शालिनी के साइन थे, वो दिए। चेक और अकाउंट स्टेटमेंट दिए। फिर सुनील ने शालिनी को कॉल किया। कहा कि उनकी शिकायत गलत है। सभी गलत आरोप लगाए गए हैं। साथ ही ये केस बंद करने की बात भी कही।’


जीशान चौधरी ने दर्ज करवाया केस
जीशान ने बताया कि उन्होंने सभी के खिलाफ ओशीवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था। ACP,DCP और CP के साथ मिलकर भी शिकायत दर्ज करवाई थी। ‘इस केस में फिर इंस्पेक्टर अमर पाटिल को असाइन किया गया था। उन्होंने मेरा और कैफे के चश्मदीद का बयान ले लिया है और आगे की कर्रवाई हो रही है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।’ बता दें कि इस मामले में 7 सितंबर को Dindoshi कोर्ट में सुनवाई होनी है।


navbharat times -भ्रष्‍ट एजुकेशन सिस्‍टम को दिखाती है ‘हलाहल’, राइटर जीशान कादरी की राइटिंग से आया रोमांच
शालिनी चौधरी के थे जीशान कादरी पर ये आरोप
शालिनी (Shalini Chaudhary) अपने दो बेटों के साथ मलाड में रहती हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है। इसका नाम शालिनी प्रोडक्शन्स है। उन्होंने साल 2017 में सोनी टीवी की क्राइम सीरीज डायर 100 प्रोड्यूस की थी। शालिनी ने पुलिस शिकायत में बताया था कि 2017 में ही इनकी मुलाकात जीशान कादरी से हुई थी। उनको सोनी एंटरटेनमेंट शो क्राइम पेट्रोल के लिए फाइनेंस की जरूरत थी। उनकी कंपनी का नाम फ्राइडे टू फ्राइडे है। इसमें उनकी पत्नी प्रियंका बस्सी पार्टनर थीं। मैं उनको जानती थी इसलिए साथ में हमने काम किया।


जीशान कादरी ने नहीं दिया शालिनी चौधरी को जवाब
शालिनी के मुताबिक, 22 जून 2021 में जीशान कादरी उनके घर आए थे। उनके बेटे समीर से बोले कि उनके पास कॉमेडी शो जिसका नाम अप्रैल है, उसको प्रोड्यूस करने का ऑफ है। शो सब टीवी पर ऑन एयर होगा। इसमें वह शालिनी की पार्टनशिप चाहते थे। क्योंकि उनके पास फाइनेंस की कमी थी। इसके बाद दोनों ने शो के बारे में डिस्कशन किया और फिर जीशान ने शालिनी से कहा कि उन्हें कई सारी मीटिंग्स अटेंड करनी होगी लेकिन उनके पास कार नहीं है। ‘उन्होंने कुछ दिनों के लिए मेरी कार उधार पर मांगी। मैंने भरोसा करके उनको कार दे दी। लेकिन कुछ दिनों बाद जब मैंने उनको कॉल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने उनको मैसेज किया तो वह बोले कि अभी वह बॉम्बे हाईकोर्ट में हैं क्योंकि उनके खिलाफ जतिन सेठी ने फ्रॉड का केस किया है। उसी सिलसिले में वह जमानत के लिए आए हैं। इसके बाद भी मैंने कई बार कॉल किया मैसेज किया। उनकी पत्नी को कॉल किया। लेकिन किसी ने मुझे जवाब नहीं दिया। मुझे अपनी कार की चिंता हो रही थी। उसी के बारे में जानना था।’


navbharat times -गिरफ्तारी के बाद KRK की बढ़ सकती हैं मुश्‍क‍िलें, मीका सिंह प्रॉपर्टी फ्रॉड केस में भी हो सकते हैं अरेस्‍ट
शालीनी चौधरी ने लगाए थे जीशान पर आरोप
शालिनी ने आगे बताया था, ‘मुझे बाद में पता चला कि जीशान ने मेरी कार किसी दोस्त को 12 लाख रुपये में बेच दी है। इसके बाद भी कई बार कॉल किया लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला और फिर एहसास हुआ कि मेरे साध धोखाधड़ी हुई है। फिर मैंने पुलिस में केस किया। FIR लिखवाई। इस बारे में जब मैंने बताया कि मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा रही हूं तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरी कार को फर्जी दस्तावेजों और साइन के साथ चंडीगढ़ का नंबर लगाकर बेच दी थी। मुझे जीशान के वकील का कॉल भी आया था कि इस मामले को सुलटा लेते हैं। लेकिन मैंने डीसीपी से मुलाकात की और उन्होंने कार वापस दिलाने में मेरी काफी मदद की।’