लोकसभा में कांग्रेस सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिवपुरी-देवास फोर लेन राजमार्ग के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने का मामला उठाया। इस पर केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी नें माफी मांगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया नें कहा की लोकार्पण कार्यक्रम में गडकरी गए थे लेकिन कार्ड पर उनका नाम नहीं था। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के सारे लोगों के नाम थे लेकिन उनका नाम नहीं था। उन्होंने कहा मैं विशाषाधिकार हनन का प्रस्ताव दे रहा हुँ।
नितिन गडकरी नें कहा की मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से विभाग की तरफ़ से माफ़ी मांगता हुँ। कार्ड पर सबके नाम थे उनका भी नाम होना चाहिए था। इस पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नें कहा कि सभी के साथ यदि इसी ढंग से व्यवहार किया जाएगा तो यह ठीक नहीं हैं।
माफ़ी मांगने पर भी होता रहा हंगामा
केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माफ़ी मांगने के बाद भी सदन में हंगामा होता रहा। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नें कांग्रेस के नेताओं से शांत रहने की भी अपील की। सुमित्रा महाजन नें कहा कि उन्होंने माफ़ी मांगा ली हैं अब आप लोग शांत हो जाए और सदन की कार्यवाही को चलने दे।
बीजेपी का पलटवार
सदन में शोर और हंगामे के बीच बीजेपी नें कहा की जब नितिन गडकरी नें माफ़ी मांगा ली है तो कांग्रेस के नेताओं को शांत हो जाना चाहिए। कांग्रेस के व्यवहार से लगता हैं कि वह सदन की