New Zealand vs Sri Lanka Live score World cup 2023: श्रीलंका की टीम ऑल आउट होने की कगार पर, गिरा 9वां विकेट

6
New Zealand vs Sri Lanka Live score World cup 2023: श्रीलंका की टीम ऑल आउट होने की कगार पर, गिरा 9वां विकेट


New Zealand vs Sri Lanka Live score World cup 2023: श्रीलंका की टीम ऑल आउट होने की कगार पर, गिरा 9वां विकेट

New Zealand vs Sri Lanka Live score World cup 2023: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी 9 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि 10 ओवर से पहले ही श्रीलंका ने 5 विकेट गंवा दिए थे। न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव टीम में किया है। ईश सोढ़ी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया है। कसुन रजिथा श्रीलंके के लिए नहीं खेल रहे, उनकी जगह चमिका करुणारत्ने को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। 

New Zealand vs Sri Lanka WC Match LIVE Scorecard

NZ vs SL World Cup 2023 Match LIVE Hindi Commentary

New Zealand vs Sri Lanka World Cup 2023 Match LIVE Score Updates

SL 128/9 (32.1)

4:26 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका का 9वां विकेट दुश्मांता चमीरा के रूप में गिरा, जो एक रन बनाकर रचिन रविंद्र की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हुए। 

4:24 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका के बल्लेबाज 9वें विकेट के लिए साझेदारी तो कर रहे हैं, लेकिन बहुत ज्यादा ओवर भी खा रहे हैं। उनका सिर्फ एक उद्देश्य है कि जितने ओवर बिगाड़े जाएं, बिगाड़ लीजिए। 

3:50 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड को आठवीं सफलता लॉकी फर्ग्यूसन ने दिलाई। उन्होंने चमिका करुणारत्ने को 6 रन के निजी स्कोर पर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया। 

3:38 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका को सातवां झटका मिचेल सैंटनर ने दिया। उन्होंने धनंजिय डिसिल्वा को 19 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। कीवी टीम ने इस मैच पर पकड़ बना ली है, क्योंकि 20 ओवर के बाद स्कोर 111 रन पर 7 विकेट हैं। 

3:21 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड की टीम छठी सफलता मिचेल सैंटनर ने दिलाई। उन्होंने एजेंलो मैथ्यूज को 16 रन के निजी स्कोर पर स्लिप मे ंडेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। 

3:13 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका की टीम यहां से साझेदारी बनाने के लिए सोचेगी। इस वक्त क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा हैं। 

3:00 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका की टीम ने 12 ओवर में जरूर 84 रन बनाए हैं, लेकिन टीम के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। 

2:50 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका को पांचवां झटका कुसल परेरा के रूप में लगा, जो अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। उनको लॉकी फर्ग्यूसन ने मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। 

2:48 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड को चौथी सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। उन्होंने चरिथ असलांका को सस्ते में lbw आउट कर दिया। अब कुसल परेरा का साथ देने एंजलो मैथ्यूज आए हैं। 

2:40 PM – NZ vs SL Match LIVE- कुसल परेरा ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप 2023 का ये सबसे तेज अर्धशतक है।

2:36 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका की टीम को भले ही तीन झटके लग चुके हैं, लेकिन कुशल परेरा रुकने का नाम नहीं ले रहे। वे 21 गेंदों में 47 रन जड़ चुके हैं और वे बोल्ट और साउदी पर प्रहार करने से नहीं चूक रहे। 

2:25 PM – NZ vs SL Match LIVE- ट्रेंट बोल्ट ने अपने तीसरे ओवर में टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को 1 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया।  

2:21 PM – NZ vs SL Match LIVE- कुसल मेंडिस महज 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रचिन रविंद्र के हाथों कैच आउट हुए। श्रीलंका की टीम बैकफुट पर आ गई है। 

2:20 PM – NZ vs SL Match LIVE- कुशल परेरा ने चौथे ओवर में तीन बाउंड्री लगाईं, जिससे स्कोर 30 पहुंच गया है। ये ओवर टिम साउदी ने किया। 

2:09 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में टिम साउदी ने पहला विकेट दिलाया। उन्होंने 2 रन के निजी स्कोर पर पथुम निसांका को पवेलियन भेज दिया। इससे पहली गेंद पर परेरा का कैच टॉम लैथम ने छोड़ दिया था। 

2:05 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका ने पहले ओवर में महज एक रन बनाया। बोल्ट को किसी भी प्रकार का स्विंग नहीं मिला। 

2:00 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पथुम निसंका और कुशल परेरा क्रीज पर हैं। उनके सामने ट्रेंट बोल्ट हैं। 

1:37 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, दुष्मंता चमीरा और दिलशान मदुशंका

1:32 PM – NZ vs SL Match LIVE- श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। 

1:22 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना होगा। हारने पर टीम के लिए लगभग सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। 

1:12 PM – NZ vs SL Match LIVE- न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका मैच में कुछ ही देर में टॉस होगा। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। हल्के-हल्के बादल मैदान पर छाए हुए हैं। 

12:55 PM – NZ vs SL Match LIVE- बेंगलुरु में वेदर क्लाउडी है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। ये क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है।

12:40 PM – NZ vs SL Match LIVE-  न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, महीश थीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, कासुन रजिथा और दिलशान मदुशंका

12:10 PM – NZ vs SL Match LIVE- बेंगलुरु में आज बारिश की संभावना है, जबकि मौजूदा समय में काले बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। यहां तक कि मैच के दौरान भी बारिश होने की पूरी संभावना है। 

ये मैच न्यूजीलैंड की टीम के लिए अहम है, क्योंकि टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। श्रीलंका की टीम टॉप 8 में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ेगी, क्योंकि टॉप 8 टीमों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का क्वॉलिफिकेशन मिलेगा।

न्यूजीलैंड टीम: डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम और विल यंग

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, महीश थीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंता, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा और डुनिथ वेलालगे



Source link