जानें दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के नाम और पता

3853
government hospitals
government hospitals

दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के नाम और पता

आज के दौर में बीमारियां बढ़ती जा रहीं हैं. उसके लिए अस्पताल समाज का एक जरूरी अंग बन गया है. बड़े-बड़े निजी अस्पताल हैं जहां पर अमीर तो अपना ईलाज करा लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों के लिए इतना पैसा लगाना संभव नहीं होता है. सरकार भी अपनी तरफ से अस्पताल खोलती है. जहां ईलाज कराना सस्ता होता है या फ्री होता है. आज हम बात करने वाले हैं देश की राजधानी दिल्ली में कितने अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाते हैं. यहां हम आपको पहले बता दे कि यहां हम सिर्फ केंद्र सरकार के अस्पताल के बारे में बता रहें हैं दिल्ली सरकार द्वारा बनाए अस्पताल के बारे में या केंद्र सरकार कुछ निजी अस्पतालों को पैसा देती है उनकी नहीं.

आपको बता दें कि दिल्ली में 2 अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाते हैं. चलिए उनके बारे में जान लेते हैं-

Dr. Ram Manohar Lohia Hospital-
Ram Manohar Lohia Hospital


Dr. Ram Manohar Lohia Hospital-
इस अस्पताल का निर्माण 1932 ईं में British Raj में किया गया था. उस समय यह सिर्फ 54 बेड का अस्पताल था तथा वर्तमान में यह 1420 बेड का है. 1954 में इसका नियंत्रण Central Government’s Ministry of Health and Family Welfare को दे दिया गया.

अगर आप यहां संपर्क करना चाहते हैं तो ( Phone: 011 2340 4286 ) इस नंबर पर कर सकते हैं. Address: Baba Kharak Singh Rd, near Gurudwara Bangla Sahib, Ram Manohar Lohia Hospital, Type III, Connaught Place, New Delhi, Delhi 110001

Safdarjung Hospital-
Safdarjung Hospital-

Safdarjung Hospital-
इसका निर्माण 1939 में किया गया. 2900 बेड का अस्पताल है. जो की केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है.

ह भी पढ़ें: प्लास्टिक से बने चावलों की पहचान कैसे करें?

अगर आप यहां संपर्क करना चाहते हैं तो ( 011 2673 0000 ) इस नंबर पर कर सकते हैं.
Address: Ansari Nagar East, near to AIIMS Metro Station, New Delhi, Delhi 110029

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.