शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजेगी मुंबई पुलिस! Raj Kundra Pornography Case में मिल सकती है बड़ी राहत

671
शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजेगी मुंबई पुलिस! Raj Kundra Pornography Case में मिल सकती है बड़ी राहत

शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजेगी मुंबई पुलिस! Raj Kundra Pornography Case में मिल सकती है बड़ी राहत

पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को बड़ी राहत मिल सकती है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को बताया है कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी (Raj Kundra Pornography Case) मामले में मुंबई पुलिस शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजेगी। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि मुंबई पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए शिल्पा को समन भेज सकती है, क्योंकि शिल्पा पति राज कुंद्रा के ज्यादातर बिजनस में वह उनकी पार्टनर हैं।

राज कुंद्रा की ज्यादातर बिजनेस में पार्टनर हैं शिल्पा
रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के निदेशकों में से एक हैं। पुलिस फिलहाल केनरिन प्राइवेट लिमिटेड की जांच कर रही है। ‘केनरिन’ ब्रिटेन बेस्ड कंपनी है और HotShots ऐप की मालिक है। केनरिन के जरिए पॉर्न वीडियोज बांटने का काम किया जाता था।

Kenrin कंपनी के मालिक राज कुंद्रा के बहनोई
Kenrin कंपनी के मालिक राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी हैं, जो एक ब्रिटिश नागरिक है। राज कुंद्रा के बहनोई केनरिन के प्रेसिडेंट भी हैं। राज कुंद्रा ने 2019 में ‘हॉटशॉट्स’ ऐप को करीब 18 लाख रुपये में केनरिन को बेच दिया था। इस कंपनी को सीधे तौर पर पोर्नोग्राफी केस से संबंधित मामले में जिम्मेदार ठहराया गया है। हाल ही में जॉइंट कमिश्‍नर पुलिस (क्राइम ब्रांच) ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,’केनरिन भले ही लंदन बेस्ड कंपनी है, लेकिन पॉर्न वीडियो के कॉन्टेंट, ऐप और कंपनी का लेखा जोखा कुंद्रा के ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के जरिए किया जाता था।’

23 तक पुलिस कस्‍टडी में हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा को रिपु सूदन कुंद्रा के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पॉर्न फिल्‍में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले में उनकी फर्म के आईटी हेड रेयान थार्प को भी गिरफ्तार किया गया है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट, लिखा- भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की अथाह सम्पत्ति, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में खरीदा था फ्लैट
Pornography Case: राज कुंद्रा ने पुलिस से बचने के लिए अपनाया था ये तरीका, मिले सबूतजब पहली मुलाकात पर बोलीं थीं शिल्पा शेट्टी- हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा-धोकर पीछे पड़े थे राज कुंद्रा

यह भी पढ़ें: राम को भगवान किसने बनाया ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link