दिल्ली का 21 साल का शातिर लड़का, विदेशी महिलाओं की न्यूड तस्वीरें, यूं खुला पूरा खेल

821
दिल्ली का 21 साल का शातिर लड़का, विदेशी महिलाओं की न्यूड तस्वीरें, यूं खुला पूरा खेल
Advertising

दिल्ली का 21 साल का शातिर लड़का, विदेशी महिलाओं की न्यूड तस्वीरें, यूं खुला पूरा खेल

हाइलाइट्स

  • मानसिक अवसाद और तनाव से पीड़ित लड़कियों को बनाता था अपना शिकार
  • आरोपी युवक लड़कियों को हर महीने 200-300 डॉलर की मदद का झांसा देता
  • इंडोनेशिया की एक पीड़ित की शिकायत पर जीटीबी एनक्लेव में दर्ज हुआ केस
Advertising

नई दिल्ली
एक कमरे में अपनी जिंदगी को समेट चुका युवक साउथ एशियन देशों की लड़कियों से ब्लैकमेलिंग का गेम खेल रहा था। वह अवसाद, तनाव और गरीबी से जूझने वालों के लिए बने ऐप ‘टॉक लाइफ’ के जरिए पीड़ित लड़कियों से जुड़ता था। हर महीने 200-300 डॉलर की मदद का झांसा देता। बदले में न्यूड फोटो और विडियो मंगवाता। बाद में पीड़ित लड़कियां डॉलर की मांग करती तो वह फोटो-विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की धमकी देता। नए-नए विडियो और फोटो मंगवाता रहता। इंडोनेशिया की एक लड़की की शिकायत पर जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस आरोपी जतिन भारद्वाज (21) को दिलशाद गार्डन से पकड़ लिया।

Delhi Crime: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी 10 साल बाद अरेस्ट
इंडोनेशिया की लड़की ने की शिकायत
डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि इंडोनेशिया की एक पीड़ित लड़की की शिकायत पर जीटीबी एनक्लेव थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह टॉक लाइफ ऐप के जरिए एक शख्स से मिली, जो चिंता, तनाव और अवसाद से पीड़ित है। कुछ समय बाद इससे वॉट्सऐप चैटिंग होने लगी। युवक ने दावा किया कि वह दिल्ली का रहने वाला है। पीड़िता ने दावा किया कि युवक ने शुरुआत में अपनी न्यूड फोटो और विडियो भेजने पर रकम देने का ऑफर दिया। उसकी वित्तीय हालत ठीक नहीं थी और फैमिली की मदद करना चाहती थी। इसलिए वह राजी हो गई।

Advertising

Delhi Crime: उधार वापस मांगने पर बुजुर्ग की हत्या, किचन के चाकू से 4-5 घंटे तक किए शव के टुकड़े
फोटो और विडियो के बाद भी नहीं भेजता था पैसा
फोटो और विडियो भेजने के बाद युवक ने रकम ट्रांसफर नहीं की। उलटा और फोटो-विडियो नहीं भेजने पर पुरानी वाली को इंस्टाग्राम पर उनके सभी फॉलोअर्स से शेयर करने की धमकी देने लगा। इस मामले की जांच के लिए जीटीबी एनक्लेव के इंस्पेक्टर देवेंद्र की देखरेख में एसआई राहुल, रोहताश, एचसी दीपक और महिला सिपाही दीपशिखा की टीम बनाई गई। आरोपी के मोबाइल नंबर को खंगाला गया तो वो स्विच्ड ऑफ मिला। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल के मालिक का पता लगाकर पुलिस टीम आरोपी जतिन भारद्वाज तक पहुंच गई।

जमकर पीटा फिर पर्स, मोबाइल लूट लिया, पैंट तक छीनकर भागे लुटेरे… दिल्‍ली का यह वीडियो डराता है

महीने में एक से दो बार निकलता था बाहर
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी जतिन ने खुद को बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग किया हुआ था। मोबाइल को ही उसने अपनी दुनिया बना रखा था। वह महीने में बमुश्किल एक या दो बार अपने कमरे से बाहर निकलता था। आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि जतिन उससे छह साल से बात नहीं करता था। मां सिर्फ कमरे में खाना देने जाती थी। जतिन सिर्फ अपने बर्थ डे पर ही साल में एक बार नहाता था।

Advertising

Lady Mobile Snatcher Video: सुल्तानपुरी में मोबाइल लूटने वाली लेडी स्नैचर ज्योति गिरफ्तार, CCTV वीडियो हुआ वायरल

10वीं तक पढ़ा है आरोपी, 15 से ज्यादा लड़कियों से चैटिंग
पूछताछ में जतिन ने बताया कि वह साउथ एशियन देशों के लोगों की आर्थिक हालात से परिचित है। टॉक लाइफ ऐप से जुड़ी लड़कियां मानसिक अवसाद और तनाव से पीड़ित थीं। इसलिए वह इस ऐप के जरिए वहां की लड़कियों को टारगेट बनाता था। इसके बाद वॉट्सऐप के जरिए चैटिंग करता था। वह 15 से ज्यादा लड़कियों से चैटिंग करता था, जिनमें से तीन लड़कियों के न्यूड फोटो और विडियो हासिल करने में सफल रहा। आरोपी 10वीं तक पढ़ा है। इससे वह मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसमें पीड़ित लड़कियों के फोटो और विडियो हैं।

fraud

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद के अनुसार रोना अच्छा या बुरा ?

Advertising

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link

Advertising