MUL vs ISL Dream11 Prediction: टिम डेविड साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का, ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम टीम | Multan Sultans vs Islamabad United MUL vs ISL Dream11 Prediction | Patrika News

128


MUL vs ISL Dream11 Prediction: टिम डेविड साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का, ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम टीम | Multan Sultans vs Islamabad United MUL vs ISL Dream11 Prediction | Patrika News

Multan Sultans vs Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग में आज सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स का सामना Islamabad United से होगा। इस मैच में टिम डेविड और मोहम्मद रिजवान ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर दांव लगाया जा सकता है।

Published: February 20, 2022 06:32:27 pm

MUL vs ISL PSL, Dream 11 prediction: मुल्तान सुल्तान्स का सामना पाकिस्तान सुपर लीग के मैच नंबर 29 में इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सितारों से सजी दोनों टीमों एक दूसरे से टकराएंगी। मुल्तान सुल्तांस की टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, और आज रात चाहे वे जीतें या हारें, वे फिर भी पहले स्थान पर ही रहेंगे। सुल्तान्स की टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में अपने नौ में से आठ मैच जीते हैं और पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। अपने पिछले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 117 रनों से हराया था।

Multan Sultans vs Islamabad United

वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक जो नौ मैच खेले हैं, उनमें चार में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। इस्लामाबाद युनाइटेड अगर मुल्तान सुल्तांस को हरा देती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस्लामाबाद यूनाइटेड को लाहौर कलंदर्स ने अपने पिछले मैच में 66 रनों से हराया था।

MUL vs ISL Pitch Report: पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों के लिए सहायक होने वाली है। पिच में अतिरिक्त उछाल रहेगी लेकिन फिर भी गेंदबाजों को इस मैच में विकेट लेने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता होगी। पिच पूरी तरह से सपाट है ऐसे में बल्लेबाज जब तेजी से रन बनाने के लिए जाएंगे तभी विकेट गिरने की उम्मीद है।

Dream Team for MUL vs ISL match: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आजम खान, राइली रूसो, शान मसूद, आसिफ अली, टिम डेविड (उपकप्तान), खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इमरान ताहिर, जहीर खान, शाहनवाज दहानी।
Islamabad United Probable Playing XI: रहमानुल्ला गुरबाज, मुबाशीर खान, मोहम्मद वसीम, लियाम डॉसन, आजम खान (विकेटकीपर), दानिश अजीज, आसिफ अली, फहीम अशरफ, मर्चेंट डी लांग, वकास मकसूद, जहीर खान
Multan Sultans Probable Playing XI: शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), राइली रूसो, खुशदिल शाह, टिम डेविड, आमेर अजमत, डेविड विली, आसिफ अफरीदी, रुम्मन रईस, इमरान ताहिर, शाहनवाज दहानी।

यह भी पढ़ें

जेसन रॉय ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

newsletter

Prabhat sharma

प्रभात शर्मा इस समय पत्रिका के स्पोर्ट्स सेक्शन में कार्य कर रहे हैं। 4 साल से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। तकरीबन 1 साल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तो 3 साल डिजिटल मीडिया का अनुभव रखते हैं। जी न्यूज, टाइम्स नॉउ हिंदी, जनसत्ता जैसे संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अगली खबर

right-arrow





Source link