56 इंच के सीने पर गुमान करने वाले “मुक्केबाज प्रधानमंत्री” रहे नाकाम : राहुल

140

हरियाणा के भिवानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री दोनों पर ही कड़ा निशाना साधा है. राहुल गाँधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने 56 इंच के सीने पर गुमान करने वाले मुक्केबाज प्रधानमंत्री बेरोजगारी, किसानो के मुद्दे, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में उतरे थे, लेकिन पिछले 5 सालों में उन्होंने गरीबों, बेरोजगारों और किसानों पर ही वार किये हैं.

राहुल ने आगे कहा कि, “वहां पर प्रधानमंत्री के कोच आडवाणी जी और नितिन गडकरी जैसे भी लोग थे….वे अखाड़े में आये और और सबसे पहला काम किया अपने कोच को मुक्का मारने का.

Rahul gandhi 1 1 -

गौरतलब है कि हरियाणा के भिवानी को “मुक्केबाजी की नर्सरी” के तौर पर जाना जाता है. यहाँ से कई मशहूर मुक्केबाज भी निकले हैं. इनमे विजेंदर सिंह भी हैं. विजेंदर सिंह अभी कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं.

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, “मुक्केबाज ने नोटबंदी और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ से छोटे दुकानदारों पर मुक्के बरसाए. पूरा देश जानता है इन फैसलों से उनपर क्या प्रभाव पड़ा”

मालूम हो कि राहुल गाँधी यहाँ पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.