MP Top 10 News Today: कमलनाथ ने शिवराज को कहा ‘घोषणा मशीन’, चीतों की मौत पर चिंतित हैं एक्सपर्ट

6
MP Top 10 News Today: कमलनाथ ने शिवराज को कहा ‘घोषणा मशीन’, चीतों की मौत पर चिंतित हैं एक्सपर्ट

MP Top 10 News Today: कमलनाथ ने शिवराज को कहा ‘घोषणा मशीन’, चीतों की मौत पर चिंतित हैं एक्सपर्ट

MP Top 10 News Today: एमपी विधानसभा चुनाव में अभी कुछ दिन बचा है। इससे पहले सियासत शुरू है। कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधा है। वहीं, चीतों की मौत पर एक्सपर्ट ने चिंता व्यक्त की है।

 

एमपी की 10 बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Top News In Hindi: बालाघाट में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वह घोषणा मशीन है और नारियल हाथ में लेकर चलते हैं। वहीं, कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है। मध्यप्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद कई जगहों पर छात्रों ने अपनी जान दे दी है। भोपाल में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

घोषणा मशीन हैं शिवराज


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणा मशीन’ करार देते हुए कहा कि चौहान अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं। साथ ही कहा कि उन्हें जहां मर्जी होती है कोई घोषणा करते हुए उसे तोड़ देते हैं। कमलनाथ ने कहा कि अपने 18 साल के शासन के बाद शिवराज सिंह चौहान योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं और विभिन्न वर्गों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

एनआईए ने की छापेमारी

एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश) से जुड़े भोपाल टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार, छापे का उद्देश्य गिरफ्तार अभियुक्तों की आगे की कड़ियों और साजिशों का पदार्फाश करना था। इस मामले में भोपाल में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था।

चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक

कर्नाटक में चुनावी सफलता के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी तैयारियों तथा चुनावी संभावनाओं पर शुक्रवार से दो दिवसीय मंथन शुरू करेगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश और राजस्थान इकाइयां 26 मई को अपनी तैयारियों और उठाए जाने वाले कदमों पर अलग-अलग चर्चा करेंगी, वहीं पार्टी 27 मई को छत्तीसगढ़ पर रणनीतिक बैठक करेगी। कर्नाटक में अपनी चुनावी जीत से उत्साहित, कांग्रेस ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के अगले दौर की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे नेतृत्व कर रहे हैं।

चीतों की मौत पर एक्सपर्ट चिंतित

दक्षिण अफ्रीकी वन्यजीव विशेषज्ञ विंसेट वान डेर मर्व ने कहा है कि भारत को चीतों के दो से तीन निवास स्थलों पर बाड़ लगानी चाहिए क्योंकि इतिहास में बिना बाड़ वाले अभयारण्य में चीतों को फिर से बसाए जाने के प्रयास कभी सफल नहीं हुए हैं। वान डेर मर्व ने सचेत किया कि चीतों को फिर से बसाए जाने की परियोजना के दौरान आगामी कुछ महीनों में तब और मौत होने की आशंका है, जब चीते कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य में अपने क्षेत्र स्थापित करने की कोशिश करेंगे और तेंदुओं एवं बाघों से उनका सामना होगा। इस परियोजना से निकटता से जुड़े वान डेर मर्व ने चिंता व्यक्त की है।

राष्ट्रपति के हाथों हो भवन का उद्घाटन

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला गुरुवार को भी जारी रखा। उन्होंने कहा कि मोदी की ‘‘बहुत बड़ी भूल’’ सुधारकर इस इमारत का उद्घाटन संविधान के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति के हाथों कराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 28 मई को संसद के नये भवन का उद्घाटन करेंगे।

उज्जैन में छात्र ने की खुदकुशी

उज्जैन जिले की घटिया तहसील के गांव उज्जैनिया में रहने वाले 15 वर्षीय शिवराज सिंह उर्फ भोला पिता नरेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।10वीं का रिजल्ट आया है, जिसमें शिवराज एक विषय में फेल हो गया था। इसी कारण घर में फांसी लगाकर कर छात्र ने आत्महत्या कर ली। गांववासियों ने बताया कि भोला पढ़ाई में अच्छा था और एक विषय में फेल होने के कारण ही शायद इस तरह का कदम उठाया है।

रतलाम पुलिस ने 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट कस्बे की अजुंमन कॉलोनी के जमात खाने से 25 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा है। मुखबिर की सूचना पर चार टीम गठित कर दबिश दी गई। पुलिस अंजुमन कॉलोनी के जमात खाना में जुए के अड्डे को देख दंग रह गई। कार्रवाई के दौरान मौके से 4 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। आलोट थाना पुलिस को सूचना मिली कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग-अलग गुट बनाकर जुआ खेल रहे हैं।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियां 25 मई 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे।

भोपाल में भारत टॉकीज ओवरब्रिज पर शुरू हुआ ट्रैफिक

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भारत टॉकीज आरओबी पर ट्रॉयल रन कर ट्रैफिक को फिर से बहाल किया। इससे पहले मंत्री सारंग ने स्वयं जीप चलाकर ब्रिज के पूर्ण हो चुके मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिये अधिकारियों की सराहना भी की। महापौर मालती राय, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित रहवासी भी उपस्थित थे।

बच्चों को गोद लेने पर प्रज्ञा ठाकुर को आपत्ति

वहीं, अनाथ आश्रम से बच्चों को गोद लेने पर भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने हिंदुओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने की सलाह दी है। इसके साथ ही आनाथ आश्रम से गोद लेकर संतान सुख की प्राप्ति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि देश में जब अधर्म बढ़ता है तो देशद्रोह बढ़ता है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News