MP Election: ‘दूल्हा कोई और दिखाया सहरा किसी और के सर बांध दिया’, सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

0
MP Election: ‘दूल्हा कोई और दिखाया सहरा किसी और के सर बांध दिया’, सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज


MP Election: ‘दूल्हा कोई और दिखाया सहरा किसी और के सर बांध दिया’, सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

दतिया: दतिया में विकास के जितने काम हुए, मध्य प्रदेश (MP Election) के इसी जिला मुख्यालय पर हुए हैं। यहां माई की कृपा है। बीच में थोड़ी सी चूक हो गई थी और यह चूक ग्वालियर सरकार से ज्यादा हो गई थी। वो इसलिए कि कांग्रेस ने दूल्हा कोई और दिखाया सहरा किसी और के सर बांध दिया। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सोमवार को दतिया में कही। सीएम यहां पर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर एक ग्राम पंचायत का नाम ‘खिरिया फैजुल्लाह’ है। लोगों ने मांग रखी है कि इसका नाम बदलकर खिरिया सरकार किया जाये। मैं यह प्रस्ताव तत्काल भारत सरकार को भेज रहा हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे फोटो वाली राखियां मिली हैं। ये राखी का धागा प्रेम का कच्चा धागा है। मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं। यह राखियां उसी का उदाहरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दतिया के बसई में कॉलेज बनाया जाएगा। इसे नगर पंचायत भी बनाया जाएगा।
Ladli Behna Yojana: ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना’ सीएम शिवराज बोले- इस बार संभलकर रहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकारी नौकरी में एक लाख भर्ती और दूसरी ओर स्वरोजगार की योजनाएं चल रही हैं। कल ‘सीखो कमाओ योजना’ शुरू होने जा रही है। योजना में आइटीआई करने वाले और 12 वीं पास करने वालों को काम सीखने के बदले 8,000 रुपये दिए जाएंगे। गृहमंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दतिया की जनता भाग्यशाली है कि उनको नरोत्तम मिश्रा जैसा नेता मिला है। हम मिलकर दतिया का भी विकास करेंगे और मध्य प्रदेश का विकास भी करेंगे।



Source link