Mourning over the death of mother and son on day of Chhath Kharna Wild animals were the target humans trapped read full story – छठ खरना के दिन मां-बेटे की मौत से मातम; निशाने पर थे जंगली जानवर- फंस गए इंसान, पूरी कहानी पढ़ें, बिहार न्यूज

7
Mourning over the death of mother and son on day of Chhath Kharna Wild animals were the target humans trapped read full story – छठ खरना के दिन मां-बेटे की मौत से मातम; निशाने पर थे जंगली जानवर- फंस गए इंसान, पूरी कहानी पढ़ें, बिहार न्यूज

Mourning over the death of mother and son on day of Chhath Kharna Wild animals were the target humans trapped read full story – छठ खरना के दिन मां-बेटे की मौत से मातम; निशाने पर थे जंगली जानवर- फंस गए इंसान, पूरी कहानी पढ़ें, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

पूरा बिहार छठ महापर्व के उल्लास में है। इस बीच मुजफ्फरपुर में खरना के दिन मां और बेटे की मौत से एक परिवार तवाह हो गया। घटना सरैया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है। शनिवार की दोपहर खेत में लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। उन्हें बचाने के दौरान करंट की चपेट में आने से मृतका के पति लक्ष्मण पासवान घायल हो गए। 

मृतकों की पहचान सुमिला देवी (33) व नवनीत कुमार (5) के रूप में हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना के बाद विभागीय कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद की। मौके पर पहुंची सरैया पुलिस ने काफी विरोध के बीच शव को पोस्टमार्टम को एसकेएमसीएच भेजा। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है तो खेत में बिजली का करंट दौराने वाले किसान पर लोग काफी आक्रोश में हैं।

बच्चों के खेल में गई टीचर की जान; पटाखा रॉकेट गले में जा लगी, अस्पताल के रास्ते में हुई मौत

जानकारी के अनुसार पहाड़पुर के योगेंद्र भगत ने अपनी सब्जी की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ बिजली का तार दौड़ा दिया था। हादसे के समय तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। खेत के बगल से होकर लक्ष्मण पासवान अपनी पत्नी और पुत्र के साथ खेत में धान बांधने जा रहे थे। इसी दैरान मां-बेटे करंट की चपेट में आ गए। लक्ष्मण ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। लक्ष्मण आंशिक रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, सरैया एसएचओ जयप्रकाश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

इसे भी पढ़ें- केके पाठक को ठेंगा!  बिहार के इस जिले में शिक्षा के मंदिर में ठुमके लगे, बार बालाओं ने दिखाया जलवा

बिजली विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

पहाड़पुर में करंट लगने से हुई मां-बेटे की मौत मामले की बिजली विभाग के जेई ने भी एफआईआर कराई है। सरैया थाना में दिए गए आवेदन में विद्युत प्रशाखा के जेई आदित्य नारायण ने बताया है कि करंट से मौत की सूचना के बाद जाकर मामले की छानबीन की गई। योगेंद्र भगत मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे, जिसके कारण कंपनी को 59980 रुपये की क्षति हुई है। इसलिए ऊर्जा चोरी की एफआईआर दर्ज कर आरोपी के ऊपर कार्रवाई की जाए।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News