व्हाट्सएप के जरिये भी होगा पैसों का ट्रांसफर!

314
व्हाट्सएप के जरिये भी होगा पैसों का ट्रांसफर!
व्हाट्सएप के जरिये भी होगा पैसों का ट्रांसफर!

व्हाट्सएप यूजर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। फेसबुक का मैसेज एप व्हाट्सएप अपने यूजर को एक नई सौगात देने की तैयारी में जुटा है। फेसबुक का मैसेज एप व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर निकालने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप के जरिये पैसों का लेन-देन कर सकते है। जी हाँ, व्हाट्सएप के जरिए आप जल्दी ही पैसों का लेन-देन कर सकेंगे।

आने वाले दिनों में व्हाट्सएप के जरिये आसानी से मनी ट्रांसफर किया जा सकेगा। खबर के मुताबिक, सरकार भीम एप को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के मैसेज एप से साझेदारी की तैयारी में जुटी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय भारतीय भुगतान निगम से इस पर सहमति जताई जा चुकी है। फेसबुक के मैसेज एप व्हाट्सएप के लिए सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजीटल लेन-देन में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। इस कदम को उठाने का मकसद सरकारी एप को नया जीवन देना है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से भीम एप के यूजर की संख्या लगातार गिरती ही जा रही है, जबकि देश में रोजाना करीब 100 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है।

फेसबुक नेटवर्किंग कंपनी कई महीनों से व्हाट्सएप में पैसे के ट्रासंफर करने की सुविधा देने की फिराक में लगी हुई है। इसी सिलसिले में फेसबुक नेटवर्किंग कंपनी देश के कई बैंकों से लगातार बातचीत कर रही है। इसके साथ ही एनपीसीआई समेत अन्य वित्तीय संस्थानों से भी फेसबुक नेटवर्किंग कंपनी ने चर्चाएं की है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप को भीम लिंक से जोड़ा जाएगा, ताकि भीम एप को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके।
व्हाट्सप के जरिये पैसों का लेन-देन जल्द ही शुरू किया जाएगा। जहाँ एक तरफ व्हाट्सएप के जरिए पैसों का ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू कराने के पीछे सरकार अपने भीम एप को मार्केट में नई पहचान दिलवाने की कोशिश में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फेसबुक इस प्रक्रिया को शुरू करवाके मार्कट में व्हाट्सएप को और भी सशक्त एप बनाने की चाह में जुटा हुआ है।

बहरहाल, सरकार और फेसबुक अपने-अपने फायदें भले गिन रहे हो, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि व्हाट्सएप के जरिए मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू होने के बाद डिजीटल इंडिया की दौड़ में भारत एक कदम और बढ़ जाएगा।