लापता AN-32 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी 13 जवानों की मौत

211
AN-32 missing aircraft

3 जून से लापता वायुसेना का AN-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार भी 13 जवानों की मौत हो गई है। वायुसेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़, AN-32 विमान अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वायुसेना के सभी 13 जवान मर गए हैं। मृतक जवानों के परिजनों को इसकी जानकारी दे गई है।

दरअसल, इस हादसे का शिकार हुए जवानों के मृत शरीर विमान के ब्लैक बॉक्स में मिले। उन्हें हेलीकॉप्टर से लाने तैयारी की जा रही है। बता दें कि AN-32 विमान तीन जून को असम के जोरहाट से चीन  की सीमा के पास मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। इस दौरान उड़ान भरने के क़रीब आधे बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया।

Vanished plane -

बता दें कि 3 जून से लापता इस विमान को ढूंढने के लिए वायुसेना से सर्च अभियान समेत कई ऑपरेशन चलाए थे। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी।

एक अधिकारी जानकारी देते हुए कहा कि बचावकर्मियों की 15 सदस्यीय की एक टीम बुधवार को भेजी गई थी। उनमें से आठ लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।