गया: सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर देर रात गया के मानपुर स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके कारण ट्रेन की बोगियों की खिड़की के शीशे टूट गए है. इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की खबर है. इस एक्सप्रेस ट्रेन पर अचानक हुए पथराव से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल सा मच गया. जिसके वजह से कुछ यात्री ने बीच में ही ट्रेन का सफर छोड़ दिया और कुछ ने अपनी यात्रा भी रद करावा दी.
क्या है हादसे की मुख्य वजह
जानकारी के अनुसार, इस हादसे की अहम वजह गया स्टेशन के पास कई समय से काफी अन्य ट्रेन खड़ी थी. इससे पहले गया से हावड़ा जा रहीं ट्रेन को मानपुर जंक्शन पर तकरीबन एक घंटे से रोककर रखा गया था, क्योंकि पुलिया के निर्माण में लगा क्रेन टूट जाने से ट्रैक बाधित था. जिसके कारण आक्रोशित यात्रियों ने जंक्शन पर पथराव करना शुरू कर दिया था. जिससे ट्रेन के कई कोचों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, काफी लोग घायल हुए है.
बहरहाल, आरपीएफ के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. वहीं जैसे ही ट्रेन का ट्रैक क्लीयर होने के बाद रात 12 बजे के दौरान ट्रेन को चलाए जाने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन इस मामले में पता लगा रहीं है, वहीं इस मामले में असामाजिक तत्वों का हाथ बताया जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर इस घटना की पूरी छानबीन करने में जुटी हुई है.
यात्री ने कहा ट्रेन में कोई सुरक्षा नहीं है
जब इस घटना के बारे में यात्रियों से पूछा तो उन्होनें कहा कि ट्रेन की लगभग सभी बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. राजधानी एक्सप्रेस का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया. काफी यात्रियों ने पथराव के कारण अपनी यात्रा रद कर दी. उन्होंने कहा कि ट्रेन में कोई सुरक्षा नहीं है, ऐसे में कैसे यात्रा की जा सकती है?
वहीं रेलवे प्रशासन देर रात तक यहीं जानकारी नहीं दे पा रहा था कि राजधानी एक्सप्रेस के कितने यात्रियों ने यात्रा रद की है और असली कारण क्या है? भारत में बुलेट ट्रेन आने वाली लेकिन भारतीय रेल की आम गाड़ियों का सफर ही यात्रियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. ऐसे में देखना यह होगा कि भारत में बुलेट ट्रेन के आने पर भी ऐसी ही स्तिथि बनीं रहेंगी या रेलवे द्वारा कुछ बदलाव किया जाएगा.