Mansoon Update : चित्रकूट सहित दो अन्य जनपदों का जाने आज का तापमान | Know today’s temperature in two other districts including Chitrakoot | Patrika News

3
Mansoon Update : चित्रकूट सहित दो अन्य जनपदों का जाने आज का तापमान | Know today’s temperature in two other districts including Chitrakoot | Patrika News


Mansoon Update : चित्रकूट सहित दो अन्य जनपदों का जाने आज का तापमान | Know today’s temperature in two other districts including Chitrakoot | Patrika News

चित्रकूटPublished: Jul 03, 2023 09:06:02 am

चित्रकूट जनपद में आज पारा 34 डिग्री तक जाने की संभावना है।जनपद में गर्मी का प्रकोप जारी था। लेकिन चित्रकूट जिले में दो दिन झमाझम बारिश होने के बाद तापमान में कुछ कमी आई है। लेकिन दो दिन से वर्षा न होने पर तापमान धीमे धीमे बढ़ स गया था । वही कल फिर जिले में हुई इस थोड़ी बहुत बारिश ने गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग में अनुसार दिन पर दिन इस बढ़ रही गर्मी से लोग को आज फिर थोड़ी राहत मिलने की पूरी संभावनाएं है।

Mansoon Update : चित्रकूट सहित दो अन्य जनपदों में जाने आज का तापमान

Mansoon Update : चित्रकूट सहित दो अन्य जनपदों में जाने आज का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बांदा,महोबा में आज भी बारिश होने के आसार बने हुए है।लेकिन चित्रकूट में आज बारिश होने के आसार नहीं बन रहे है।मौसम विभाग के अनुसार आज तेज धूप निकलेगी। बता दे की आसमान से आज फिर चित्रकूट,बांदा,महोबा में आज सुबह से ही हल्की धूप और बादल छाये हुए है। और आज का तापमान 33 डिग्री तक जाएगा। अगर बारिश की बात करें तो 2 दिन हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम खुल सा गया था। और 2 दिनों में अब तक चित्रकूट जनपद में एक भी बारिश नहीं हुई है।लेकिन कल हुई बारिश से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है।



Source link