Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: माकन ने तो मना कर दिया, अब क्या करेंगे सचिन पायलट?
राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। खास तौर से जिस तरह पिछले दिनों सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की उससे लगने लगा कि शायद वो नाराज हैं। हालांकि, पार्टी के दिग्गज नेता और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने पायलट के नाराजगी की खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट नाराज नहीं हैं और राज्य कैबिनेट एवं सरकार के निगमों और बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत कर भरा जाएगा। इस बीच पायलट शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां आज पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी मुलाकात और बात होगी।
दिल्ली में पायलट की पार्टी नेताओं से मुलाकात…क्या बनेगी बात
अजय माकन के बयान के बाद ये माना जा रहा कि पार्टी नेतृत्व आगे की रणनीति बनाने में जुटा है। यही वजह है कि पार्टी पायलट को नाराज नहीं करना चाहेगी। इस बीच सचिन पायलट की दिल्ली में आज पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात होगी। माना जा रहा कि इसमें किसी भी गतिरोध को टालने और आगे की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें: 9 पदों के लिए 35 कैंडिडेट, आखिर पायलट खेमे को कैसे मनाएगा कांग्रेस आलाकमान
माकन ने कहा- पायलट से हो रही रोजाना बात, वो नाराज नहीं
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है। अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती? दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी की अटकलों को बल मिला। हालांकि, अब माकन ने स्पष्ट किया है पार्टी में कोई विवाद नहीं है। सबकी सुनी जा रही है। सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं, पायलट को लेकर माकन के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे कि आखिर उनकी आगे की क्या रणनीति होगी।
BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, कहा- ‘नेहरू की तरह गहलोत भी बाई चांस हिंदू’
ऐसे शुरू हुई पायलट के नाराजगी की चर्चा
इससे पहले सचिन पायलट की नाराजगी की खबरों के बीच उनके समर्थक विधायकों ने उनकी उठाए गये मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई है। पायलट के करीबी करीब आधा दर्जन विधायकों ने गुरुवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की। इन अटकलों के बीच पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे।
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पायलट ने निकाली भड़ास, कहा-केंद्र सरकार को मांगनी चाहिये माफी
जब पायलट ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को दिया करारा जवाब
हालांकि, पायलट करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पारिवारिक कारणों से अक्सर दिल्ली के दौरे पर जाते हैं। उधर, पायलट ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बीजेपी नेत्री ने (क्रिकेटर) सचिन तेंदुलकर से बात की हो। पायलट ने कहा कि बहुगुणा में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है। बीजेपी नेता रीता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की थी।
यह भी पढ़ें: बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.