Maharashtra news : उद्धव सरकार में बढ़ती जा रही है खटपट, अपनी ही MVA सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस ?

132

Maharashtra news : उद्धव सरकार में बढ़ती जा रही है खटपट, अपनी ही MVA सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस ?

मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले महा विकास आघाडी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने निकाय चुनावों के लिए वार्ड की संरचना का मसौदा बनाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब गठबंधन की सरकार होती है तब यह उम्मीद की जाती है कि गठबंधन दल मिलकर वार्ड की संरचना का मसौदा बनाएंगे। जब हम एक साथ हैं तो एक दोस्त को घाटा सहने पर मजबूर करना ठीक नहीं है। उन्होंने उद्धव सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी भी दी है।

महा विकास आघाडी गठबंधन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मुख्य दल हैं। पटोले ने कहा कि पार्टी ने मांग रखी है कि हर प्रभाग (वार्ड) से दो सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया जाए लेकिन अब तीन सदस्यीय वार्ड होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुंबई हो या पुणे, अगर एमवीए की कुछ पार्टियां अपनी सुविधानुसार वार्ड की संरचना का मसौदा बनाएंगी तो हमें इस मुद्दे पर अदालत का रुख करना होगा। राज्य में मुंबई, पुणे, नागपुर और ठाणे समेत कई प्रमुख शहरों में निकाय चुनाव होने वाले हैं।

पवार कर चुके हैं नाना पटोले की शिकायत
कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने दावा किया कि नाना पटोले भले ही प्रदेशाध्यक्ष हैं, लेकिन उनकी राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ पट नहीं रही है। खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पावर भी पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नाना के बड़बोलेपन की शिकायत कर चुके हैं। कांग्रेस के अंदरखाने खबर यह भी है कि पवार की शिकायत पर आलाकमान पटोले को जरूरत से ज्यादा न बोलने की हिदायत दे चुका है। इस हिदायत के बाद ही पिछले कुछ महीनों से पटोले खामोश थे। लेकिन जब से उनके अपने चुनाव क्षेत्र भंडारा गोंदिया में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में एनसीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है, पटोले एक बार फिर मुखर हैं। उन्होंने एनसीपी पर कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया है।

पटोले ने कहा, ‘अगर पार्टियां अपने स्वार्थ के हिसाब से वार्डों का परिसीमन करेंगी तो आपत्ति होगी और हम कोर्ट जाएंगे। कांग्रेस का आरोप है कि पुणे नगर निगम चुनाव और मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए नगर निगम के वार्डों का पुनर्निर्धारण इस तरह से किया गया है कि यह कांग्रेस के पॉकेटों को बांटता है और पुणे में एनसीपी और मुंबई में शिवसेना को फायदा पहुंचाता है।

शिवसेना और एनसीपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘एनसीपी की मुंबई में मौजूदगी नहीं है, इसलिए वे शिवसेना के कदम के खिलाफ शिकायत नहीं कर रहे हैं, और इसी तरह पुणे में, शिवसेना की ज्यादा मौजूदगी नहीं है, इसलिए वे कोई बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि, दोनों जिलों में हमारी मौजूदगी है, और इससे हम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’

एक सप्ताह पहले, पटोले ने गोंदिया जिला परिषद चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए एनसीपी की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व को एनसीपी के इस कदम के बारे में भी जानकारी दी थी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News