Lok Sabha Elections 2024 : फिर चौंकाएगी भाजपा, बाकी 5 सीटों पर कल कर सकती है कैंडिडेट्स का ऐलान, नाम लगभग तय | BJP will surprise to announces second list of lok sabha election 2024 after cec meeting | News 4 Social

4
Lok Sabha Elections 2024 : फिर चौंकाएगी भाजपा, बाकी 5 सीटों पर कल कर सकती है कैंडिडेट्स का ऐलान, नाम लगभग तय | BJP will surprise to announces second list of lok sabha election 2024 after cec meeting | News 4 Social

Lok Sabha Elections 2024 : फिर चौंकाएगी भाजपा, बाकी 5 सीटों पर कल कर सकती है कैंडिडेट्स का ऐलान, नाम लगभग तय | BJP will surprise to announces second list of lok sabha election 2024 after cec meeting | News 4 Social

BJP Candidate Second List : सोमवार को दिल्ली में भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, बैठक के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।

Lok Sabha Elections 2024 /strong> : मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा कल यानी सोमवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। दिल्ली में सोमवार को भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की बाकी बची पांच सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए गए हैं और भाजपा की दूसरी सूची में उनका ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : 12 मार्च से पटरी पर दौड़ेगी उज्जैन-चित्तौड़गढ़ नई ट्रेन,देखें टाइम टेबिल

बाकी बची पांच सीटें और संभावित नाम

मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर भाजपा ने पहले लिस्ट में ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। जो सीटें बची हैं उनमें इंदौर, धार, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल हैं। वहीं अगर बाकी बची पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के बात की जाए तो हर सीट पर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पार्टी आलाकमान के पास पहुंचे हैं जिनमें से एक नाम फाइनल किया जाएगा।
इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय, पुष्य मित्र भार्गव और शंकर लालवानी के साथ ही प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता,माला ठाकुर व डॉ. आयुषी देशमुख का नाम भी चर्चा में है।
छिंदवाड़ा- नत्थन शाह कवरेती और डा. गगन कोल्हे के नाम पैनल में भेजे गए हैं।
धार- पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर व रंजना बघेल का नाम जोरों पर है। इनके अलावा शिवराम कनौज, जयदीप पटेल और मुकाम सिंह का नाम भी चर्चा में है।
उज्जैन- वर्तमान सांसद अनिल फिरोजिया और चिंतामणि मालवीय के साथ ही पूर्व महापौर मीना जोनवाल, जितेंद्र थावरचंद गेहलोत व राजकुमार सत्यनारायण जटिया के नाम चर्चाओं में हैं।
बालाघाट- डॉ. ढाल सिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन, वैभव पवार के नाम पैनल में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

HIGH FIVE IN KUNO : कूनो से आई खुशखबरी, मादा चीता ने 5 शावकों को दिया जन्म

पहली सूची में ये 24 नाम घोषित

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- श्रीमति संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमति लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनिता चौहान
खरगोन- गजेन्द्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
देखें वीडियो- भाजपा में शामिल होते ही संजय शुक्ला को कैलाश विजयवर्गीय ने दी ‘गाली’

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News