LIVE: गोरी नागोरी हुईं बिग बॉस से बाहर, फेक एविक्शन से प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल h3>
बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद खास रहा। बिग बॉस 16 के 43वां एपिसोड ‘शनिवार का वार’ है जब सलमान खान आते हैं और घरवालों की क्लास लगाते हैं तो कभी समझाते हैं। आज के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट नॉमिनेट भी होता है। आइए बताते हैं कि बिग बॉस 16 के इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से आउट होता है। अब दें पिछले हफ्ते नॉमिनेशन नहीं हुआ था। 25 लाख रुपये प्राइज मनी से काटकर घर के सदस्यों ने नॉमिनेट कंटेस्ट्स को बचा लिया था। इससे पहले सृजिता डे का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है। आइए बताते हैं बिग बॉस 16 के एपिसोड 43वें का हर अपडेट।
गोरी नागोरी हुईं बिग बॉस से आउट
हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का बिग बॉस से ये सफर खत्म हो चुका है। गोरी इस हफ्ते एविक्ट हो चुकी हैं। वह घर से हंसते खेलते बाहर जाती हैं। हालांकि गोरी से पहले सलमान खान ने एक फेक एविक्शन भी किया जिसमें उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी को डराया कि वह आउट हुई हैं। हालांकि बाद में सलमान खान साफ करते हैं कि गोरी को सबसे कम वोट मिले हैं और वह इस हफ्ते घर से एविक्ट होती हैं।
भेड़िया की टीम ने बिग बॉस मंच पर मचाया धमाल
सलमान खान के शो बिग बॉस में भेड़िया की टीम वरुण धवन और कृति सेनन पहुंचे। इस दौरान तीनों ने जमकर डांस किया तो कुछ खेल भी खेले। इसके बाद वह बिग बॉस हाउस में भी गए।
वरुण धवन और कृति सेनन ने भेड़िया स्पेशल गेम
वरुण धवन और कृति सेनन ने धमाकेदार डांस के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ भेड़िया स्पेशल खेल खेला। इस दौरान प्रियंका ने एमसी स्टैन को पीठ पीछे वार करने वाला बताया तो शालीन भनोट ने अंकित गुप्ता को प्रियंका की पूछ बताया।
सलमान खान ने लिया अर्चना से पूरा हिसाब किताब
अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई पर बात करने के लिए सलमान खान ने अर्चना को एक्टिविटी एरिया में बुलाया। इस दौरान अर्चना को सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस में आपने बहुत भला बुरा बोला, काफी लोगों को उकसाती हैं और गला पकड़ने तक की हिम्मत दिखाई। इस दौरान अर्चना लगातार सलमान खान से माफी मांगती रही। अर्चना ने सलमान खान से एक मौका मांगा कि वह चाहती हैं कि वह खुद को साबित कर पाए। वह दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करेंगी।
स्मोकिंग के लिए सलमान खान ने घरवालों को डांटा
सलमान खान ने गौतम, शालीन भनोट, साजिद खान, एमसी स्टैन से लेकर अन्य सदस्यों को डांटा कि वह खुलेआम ऐसे सिगरेट नहीं पी सकते। इस पर शालीन पर सलमान खान नाराज भी होते हैं।
शिव ठाकरे की सलमान खान ने लगाई क्लास
सलमान खान ने शिव ठाकरे से पहले अर्चना वाली लड़ाई की बातचीत के लिए घरवालों से कुछ सवाल किए और उस मुद्दे पर बातचीत की। जैसे सबसे पहले टीना उस लड़ाई के बारे में बताती हैं। कि उस दिन अर्चना ने टिशू पेपर और चीनी जैसे जरूरी सामान छुपा दिए थे। यहीं से लड़ाई का मुद्दा शुरू हुआ था। इसी बात पर बहस शुरू हुई थी और फिर अर्चना और शिव की तगड़ी लड़ाई हुई। वहीं प्रियंका ने बताया कि ऐसे छोटे मोटे मुद्दे कई बार हुए हैं। लेकिन शिव ने अर्चना को उनके मना किए जाने के बाद भी दीदी वाली बात बोली।
सुम्बुल ने भी दिखाया था गुस्सा
सुम्बुल तौकीर खान से सलमान खान ने पूछा कि उस दिन आप इतना आक्रमक होकर अर्चना के पास क्यों गई थी। आपने पहले कहा था कि अर्चना आपके पास आई थी लड़ने के लिए। इस पर सुम्बुल ने कहा कि सर मैंने बिल्कुल भी मारने का नहीं सोचा था न ही ऐसा कोई इरादा था।
गोरी नागोरी हुईं बिग बॉस से आउट
हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का बिग बॉस से ये सफर खत्म हो चुका है। गोरी इस हफ्ते एविक्ट हो चुकी हैं। वह घर से हंसते खेलते बाहर जाती हैं। हालांकि गोरी से पहले सलमान खान ने एक फेक एविक्शन भी किया जिसमें उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी को डराया कि वह आउट हुई हैं। हालांकि बाद में सलमान खान साफ करते हैं कि गोरी को सबसे कम वोट मिले हैं और वह इस हफ्ते घर से एविक्ट होती हैं।
भेड़िया की टीम ने बिग बॉस मंच पर मचाया धमाल
सलमान खान के शो बिग बॉस में भेड़िया की टीम वरुण धवन और कृति सेनन पहुंचे। इस दौरान तीनों ने जमकर डांस किया तो कुछ खेल भी खेले। इसके बाद वह बिग बॉस हाउस में भी गए।
वरुण धवन और कृति सेनन ने भेड़िया स्पेशल गेम
वरुण धवन और कृति सेनन ने धमाकेदार डांस के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ भेड़िया स्पेशल खेल खेला। इस दौरान प्रियंका ने एमसी स्टैन को पीठ पीछे वार करने वाला बताया तो शालीन भनोट ने अंकित गुप्ता को प्रियंका की पूछ बताया।
सलमान खान ने लिया अर्चना से पूरा हिसाब किताब
अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई पर बात करने के लिए सलमान खान ने अर्चना को एक्टिविटी एरिया में बुलाया। इस दौरान अर्चना को सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस में आपने बहुत भला बुरा बोला, काफी लोगों को उकसाती हैं और गला पकड़ने तक की हिम्मत दिखाई। इस दौरान अर्चना लगातार सलमान खान से माफी मांगती रही। अर्चना ने सलमान खान से एक मौका मांगा कि वह चाहती हैं कि वह खुद को साबित कर पाए। वह दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करेंगी।
स्मोकिंग के लिए सलमान खान ने घरवालों को डांटा
सलमान खान ने गौतम, शालीन भनोट, साजिद खान, एमसी स्टैन से लेकर अन्य सदस्यों को डांटा कि वह खुलेआम ऐसे सिगरेट नहीं पी सकते। इस पर शालीन पर सलमान खान नाराज भी होते हैं।
शिव ठाकरे की सलमान खान ने लगाई क्लास
सलमान खान ने शिव ठाकरे से पहले अर्चना वाली लड़ाई की बातचीत के लिए घरवालों से कुछ सवाल किए और उस मुद्दे पर बातचीत की। जैसे सबसे पहले टीना उस लड़ाई के बारे में बताती हैं। कि उस दिन अर्चना ने टिशू पेपर और चीनी जैसे जरूरी सामान छुपा दिए थे। यहीं से लड़ाई का मुद्दा शुरू हुआ था। इसी बात पर बहस शुरू हुई थी और फिर अर्चना और शिव की तगड़ी लड़ाई हुई। वहीं प्रियंका ने बताया कि ऐसे छोटे मोटे मुद्दे कई बार हुए हैं। लेकिन शिव ने अर्चना को उनके मना किए जाने के बाद भी दीदी वाली बात बोली।
सुम्बुल ने भी दिखाया था गुस्सा
सुम्बुल तौकीर खान से सलमान खान ने पूछा कि उस दिन आप इतना आक्रमक होकर अर्चना के पास क्यों गई थी। आपने पहले कहा था कि अर्चना आपके पास आई थी लड़ने के लिए। इस पर सुम्बुल ने कहा कि सर मैंने बिल्कुल भी मारने का नहीं सोचा था न ही ऐसा कोई इरादा था।