Lalu Family Controversy : राबड़ी आवास में ‘वो’ 5 मिनट, तेजप्रताप-तेजस्वी में क्यों बिगड़ी बात? संजय यादव का रोल समझिए

113

Lalu Family Controversy : राबड़ी आवास में ‘वो’ 5 मिनट, तेजप्रताप-तेजस्वी में क्यों बिगड़ी बात? संजय यादव का रोल समझिए

हाइलाइट्स

  • बिहार के सबसे ताकतवर सियासी परिवार में घमासान
  • राबड़ी आवास में तेजप्रताप यादव की भारी बेइज्जती हुई
  • तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भड़के तेजप्रताप

पटना
लालू परिवार में घमासान मचा है। आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आग उगल रहे हैं। इस ‘आग’ से बचने की लगातार कोशिशें की जा रही है। मगर कितना दिन तक बचा जा सकेगा, कहना मुश्किल होगी। तेजप्रताप यादव जब तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास (जहां तेजस्वी रहते हैं) पहुंचे तो ‘आग’ और भभक गई।

पांच मिनट में तमतमाते हुए बाहर निकले तेजप्रताप
बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी और फिर मान-मनौव्वल। छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से आकाश यादव की विदाई और गगन कुमार की नियुक्ति ने राज्य के सबसे बड़े सियासी परिवार में भूचाल ला दिया है। दो दिनों से तेजप्रताप यादव जुबानी ‘गोले’ बरसा रहे हैं। तेजप्रताप और जगदानंद मीडिया के जरिए एक-दूसरे को काउंटर कर रहे हैं। विवाद को निपटाने के लिए तेजप्रताप यादव को खबर किया गया कि वो तेजस्वी यादव से मुलाकात करें। तेजप्रताप यादव अपने ‘अर्जुन’ से मिलने खुशी-खुशी राबड़ी आवास पहुंचे। मगर उनके तेवर पहले की तरह बरकरार रहे। उनको लगता है कि उनके पापा की पार्टी पर कोई और ‘राज’ कर रहा है। उनको साइड लाइन किया जा रहा है। अपनी बातों को रखने के लिए तेजप्रताप छोटे भाई से मिलने पहुंचे। राबड़ी आवास के मेन गेट से हंसी-खुशी मुस्कुराते हुए दाखिल हुए। मगर पांच मिनट भी नहीं गुजरा होगा कि तमतमाते हुए बाहर आ गए।

राबड़ी आवास में तेजप्रताप यादव की भारी बेइज्जती

तेजस्वी यादव से दो टूक बात करने गए तेजप्रताप यादव को अपने ही घर (राबड़ी आवास) में भारी बेइज्जती का सामना करना पडा। तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव की बातों को सुनने से मना कर दिया। मुस्कुराते हुए लालू-राबड़ी आवास में दाखिल हुए तेजप्रताप तिलमिलाते हुए बैरंग वापस लौटे। बाहर निकलने के साथ ही मीडिया के सामने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर आपे से बाहर हो गए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि संजय यादव दोनों भाइयों को लड़वाना चाहते हैं।

…जब तेजप्रताप का तेजस्वी यादव से हुआ सामना
दरअसल बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह की शिकायत लेकर तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास में दाखिल हुए थे। तेजप्रताप नहीं चाहते कि जगदानंद सिंह पार्टी के अध्यक्ष रहें। इस मसले पर बात करने के लिए शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजप्रताप का जैसे ही तेजस्वी से सामना हुआ, आक्रामक रूप से बात करने लगे। तेजप्रताप के तेवर से लग रहा था कि विवाद बढ़ सकता है। सभी तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव वहां पहुंच गए और तेजस्वी को वहां से हट जाने के लिए कहा। फिर वो (संजय यादव) तेजस्वी को तेजप्रताप के पास से लेकर चले गए। रिपोर्टों की मानें तो राबड़ी आवास में मुलाकात के दौरान तेजप्रताप यादव पार्टी के सीनियर नेताओं के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें कह रहे थे।
गुस्से में लालू के लाल : संजय यादव कौन होते हैं मुझे तेजस्वी से बात करने से रोकने वाले : तेज प्रताप
संजय यादव पर बरसे गुस्से से लाल तेजप्रताप
राबड़ी आवास से 5 मिनट में ही निकले गुस्से से लाल तेजप्रताप ने बाहर आकर आरोपों की झड़ी लगा दी। तेजप्रताप ने तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर बरस रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी से वो (संजय यादव) बातचीत नहीं करने दे रहे हैं। राबड़ी आवास के मेन गेट पर गुस्से में तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनकी बात शुरू ही हुई थी, तभी संजय यादव ने उन्हें रोक दिया। उनको (तेजस्वी) लेकर चले गए। तेजप्रताप ने बताया कि संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच में आ गए। उन्हें अपनी बात रखने से रोक दिया गया।
navbharat times -RJD में घमासान : जगदानंद की हैसियत बताने वाले तेज प्रताप लगाएंगे जनता दरबार !
क्या तेजप्रताप पर फाइनल फैसला लेंगे तेजस्वी यादव?
दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने पार्टी ऑफिस में साफ-साफ कहा था कि पार्टी में जगदानंद सिंह को फैसला लेने का पूरा अधिकार है। किसको रखना है और किसको नहीं रखना है, इसका फैसला जगदानंद सिंह ही करेंगे। तेजस्वी के तेवर से लग रहा है कि अब वो तेजप्रताप को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। तेजप्रताप की वजह से पार्टी की इमेज खराब हो रही है। पहले रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में तेजप्रताप आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। रामचंद्र पूर्वे को खरी-खोटी सुना चुके हैं। जगदानंद सिंह के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। गुरुवार को शिवानंद तिवारी के बारे में भी अपशब्द कहे थे। ऐसे में तेजस्वी को लग रहा है कि पार्टी की छवि मटियामेट हो रही है। अब नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा। फाइनल एक्शन लेना ही पड़ेगा।

Lalu Family Controversy : राबड़ी आवास में वो 5 मिनट, तेजप्रताप-तेजस्वी में क्यों बिगड़ी बात? संजय यादव का रोल समझिए

Lalu Family Controversy : राबड़ी आवास में ‘वो’ 5 मिनट, तेजप्रताप-तेजस्वी में क्यों बिगड़ी बात? संजय यादव का रोल समझिए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link