जानिए कोरोना काल में किसानों ने कैसे उपज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, सबसे बड़ा निर्यात हुआ

218
जानिए कोरोना काल में किसानों ने कैसे उपज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, सबसे बड़ा निर्यात हुआ

जानिए कोरोना काल में किसानों ने कैसे उपज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, सबसे बड़ा निर्यात हुआ

देश में जानलेवा कोरना वायरस की दूसरी लहर के बीच कृषि क्षेत्र को लेकर अच्छी खबर आई है. कोरोना काल में किसानों ने उपज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल गेहूं और चावल में सबसे बड़ा निर्यात हुआ है. इस सीजन में 14 मई तक 366.61 लाख मिट्रिक टन गेहूं और 557.78 लाख मिट्रिक टन चावल की खरीद हुई है.

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कृषि और संबद्ध कमोडिटी का 2.74 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 2.31 लाख करोड़ रुपए के निर्यात के मुकाबले 18.49% ज्यादा रहा. देश में चावल (गैर बासमती) के निर्यात के मामले में भी 132 % की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है. गैर बासमती चावल का निर्यात 2019-20 के 13,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 30,277 करोड़ रुपये हो गया.

Z30 फीसदी ज्यादा गेहूं की खरीद

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्म-कश्मीर में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है. पिछले सीजन में 282.69 लाख मिट्रिक टन की गई खरीद की तुलना में इस सीजन में 14 मई तक 366.61 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. चालू रबी विपणन सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 72,406.11 करोड़ रुपए की खरीद से लगभग 37.15 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. इस प्रकार सरकार की ओर से पिछले साल से 30 फीसदी ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है.

Z1.11 करोड़ लाख किसान लाभान्वित हुए

14 मई तक कुल 742.41 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद के साथ खरीफ के चालू सीजन 2020-21 में खरीद करने वाले राज्यों में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है. पिछले साल इसी अवधि में 687.24 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई थी. चालू खरीफ विपणन सीजन के खरीद अभियान के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,40,165.72 करोड़ रुपये की खरीद से लगभग 1.11 करोड़ लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बक्सर के पास गंगा में बहती मिली लाशों पर सियासत, तेज प्रताप ने ‘गंगापुत्र’ और ‘चाचा’ को घेरा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.