Kapil Dev: कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह जैसों को याद दिलाई नेशनल ड्यूटी, एक लाइन में धो डाला

210
Kapil Dev: कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह जैसों को याद दिलाई नेशनल ड्यूटी, एक लाइन में धो डाला


Kapil Dev: कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह जैसों को याद दिलाई नेशनल ड्यूटी, एक लाइन में धो डाला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने मौजूदा समय में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कड़े लहजे में कहा कि जो खिलाड़ी वर्कलोड के प्रेशर की दुहाई दे रहे हैं असल में उनके अंदर क्रिकेट का जुनून ही नहीं है। कपिल देव ने अपने इस बयान से उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा है जो लगातार हो क्रिकेट के कारण ब्रेक पर चले जाते हैं और बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस खो देते हैं। हालांकि इस दौरान पूर्व कप्तान ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में उन्होंने बता दिया कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं।

दरअसल पिछले कुछ सालों से लगातार क्रिकेट खेले जा रहे हैं। इस कारण वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण खिलाड़ियों को सीरीज की महत्ता और फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें समय-समय पर ब्रेक देते रहते हैं ताकि उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं बना पाए। हालांकि कुछ खिलाड़ी तीन फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी फिटनेस को बनाए रखने की होती।

कपिल ने क्या कहा

भारत को अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेट किसी भी मुद्दे पर सटीकता के साथ अपनी बात को रखते हैं। इसी क्रम में खिलाड़ियों पर होने वाले दबाव को लेकर कपिल देव ने कहा, ‘मुझे खेलने का जुनून था। यही अंतर है। मैं विषय को थोड़ा बदलना चाहूंगा। मैं इन दिनों टीवी पर बहुत कुछ सुनता हूं। लोग कहते हैं, ‘दबाव है, हम आईपीएल खेलते हैं, बहुत दबाव है’। मैं केवल एक ही बात कहता हूं। ‘मत खेलो’। यह दबाव क्या है? यदि आप क्रिकेट से प्यार करते हैं, तो कोई दबाव नहीं होना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रेशर, डिप्रेशन’ ये अमेरिकी शब्द हैं, दबाव हो या अवसाद। मुझे यह समझ नहीं आता। मैं एक किसान हूं। मैं वहां से आया हूं। हम मजे के लिए खेले और जहां आनंद है, वहां दबाव नहीं हो सकता।’

बिना नाम लिए बुमराह पर साधा निशाना

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई लेकिन अपने पीछे बुमराह के विकल्प की गुत्थी को नहीं सुलझा पाए। हालांकि यह लगभग तय हो चुका है जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन उसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चोटिल हो गए। चोट ऐसी लगी कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से तो बाहर हुए ही साथ ही टी20 विश्व कप से भी उनकी छुट्टी हो गई। टीम इंडिया के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में मोर्चा संभाल कर टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं लेकिन उनके नहीं होने से टीम के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है।

बुमराह के चोटिल होने के बाद अब सवाल उठने लगे कि ये वहीं खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में बिना रुके और थके अपनी टीम के लिए पूरे सीजन में लगातार खेलते नजर आते हैं लेकिन जब नेशनल ड्यूटी की आती है तो वह थकान और प्रेशर का हवाला देकर ब्रेक ले लेते हैं और अपना फिटनेस गंवा बैठते हैं।

T20 WC 2022: बुमराह की जगह लेने के लिए क्यों सबसे मजबूत दावेदार हैं मोहम्मद शमी, कहां चूक रहे हैं सिराज और चाहर
navbharat times -T20 WC 2022: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी मुश्किल, चोटिल हुआ यह स्टार खिलाड़ी
navbharat times -T20 World Cup: चहल टीवी पर इंग्लिश बोलने लगे हर्षल पटेल, युजी का तंज सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

बुमराह के रिप्लेसमेंट और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन पर क्या बोले राहुल द्रविड़



Source link