Kanpur news: समर्थक मास्‍क नहीं पहने था… खुद बिना मास्‍क पहने सिफारिश को पहुंचे एसपी विधायक… पुलिस ने उनका भी काटा चालान

225

Kanpur news: समर्थक मास्‍क नहीं पहने था… खुद बिना मास्‍क पहने सिफारिश को पहुंचे एसपी विधायक… पुलिस ने उनका भी काटा चालान

सुमित शर्मा, कानपुर
एसपी विधायक इरफान सोलंकी का विवादों से पुराना नाता है। उनका रविवार को पुलिस से हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। विधायक के एक समर्थक का पुलिस ने चालान काटा था। चालान काटने के विरोध में विधायक बिना मास्क के पहुंच गए। इरफान सोलंकी की पुलिस कर्मियों से काफी देर तक बहस के बाद धक्कामुक्की होने लगी। विधायक अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क के हंगामा करते रहे। पुलिस कमिश्नर ने विधायक का एक हजार का चालान काटा है। वहीं ड्यूटी पर तैनात दोनों दारोगा को एक-एक हजार की इनाम राशि देने की घोषणा की है।

कानपुर में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है, चमनगंज स्थित दलेलपुरवा चौराहे पर रविवार देररात पुलिस की चेकिंग चल रही थी। फैज नाम का युवक बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहा था। पुलिस ने फैज को रोक लिया और चालान काटने लगी। इस पर फैज ने पुलिस कर्मियों की फोन पर विधायक इरफान सोलंकी से बात कराई।

इनमें फास्‍ट फूड डिश कौन सी है? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

इस बात पर भड़के विधायक
फोन पर विधायक इरफान सोलंकी की पुलिस से जमकर बहस हो गई। फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ खुद दलेलपुरवा चौराहे पर पहुंच गए। दारोगा फहीम खान और अभिषेक सोनकर ने विधायक से बिना मास्क के लोगों की भीड़ कर हंगामा करने की बात कही तो विधायक आपा खो बैठे। पुलिस कर्मियों और विधायक की बीच धक्‍कामुक्की शरू हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विधायक का आरोप है कि दारोगा से चालान नहीं काटने का अनुरोध किया था। लेकिन पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं था, मुझसे अभद्रता से बात की। इस लिए मुझे मौके पर जाना पड़ा।

ट्रेनी दारोगाओं को मिलेगी इनाम राशि
विधायक और पुलिस कर्मियों की भिड़ंत का मामला तूल पकड़ने लगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया। वायरल वीडियो को देखा, जिसमें इरफान सोलंकी मास्क नहीं लगाए थे। इस पर विधायक का 1000 का चालान काटा। वहीं ट्रेनी दारोगा फहीम खान और अभिषेक सोनकर का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया है। दोनों दारोगाओं को एक-एक हजार की इनाम राशि देने की घोषणा की है।

Kanpur news: समर्थक मास्‍क नहीं पहने था… खुद बिना मास्‍क पहने सिफारिश को पहुंचे एसपी विधायक… पुलिस ने उनका भी काटा चालान

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News