Kanpur: अब सरकार परेशान न करे, व्‍यापार के लिए जमीन मुहैया कराए… कानपुर आग पीड़ितों से मिलने पहुंचे Akhilesh

28
Kanpur: अब सरकार परेशान न करे, व्‍यापार के लिए जमीन मुहैया कराए… कानपुर आग पीड़ितों से मिलने पहुंचे Akhilesh

Kanpur: अब सरकार परेशान न करे, व्‍यापार के लिए जमीन मुहैया कराए… कानपुर आग पीड़ितों से मिलने पहुंचे Akhilesh


Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव शनिवार को कानपुर पहुंचे और वहां उन्‍होंने गुरुवार रात से लगी आग के पीड़ितों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने आग न बुझा पाने के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने मांग की कि व्‍यापारियों को फिर से बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार जमीन दे।

 

हाइलाइट्स

  • कानपुर आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है
  • लेकिन कानपुर अग्निकांड पर अब राजनीति भी होने लगी है
  • शनिवार शाम अखिलेश यादव घटना स्थल पर पहुंचे, पीड़ितों से मिले
सुमित शर्मा, कानपुरः कानपुर में कपड़ा बाजार में लगी आग (Kanpur Fire News) पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। कानपुर अग्निकांड पर राजनीति भी शुरू हो गई है। शनिवार शाम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होने रेडीमेड कारोबारियों से मुलाकात कर, उनकी समस्याओं को सुना। अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की है। कारोबारियों को आग के नाम पर संबधित विभाग द्वारा परेशान नहीं किया जाए। उनसे किसी प्रकार की वसूली ना की जाए। उन्होने कहा कि होलसोल रेडीमेड मार्केट से 3000 करोड़ का कारोबार होता था। उन्हे जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराई जाए। ताकि व्यापारी अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकें।

मीडिया से बात करते हुए अखिले यादव ने कहा कि यह कारोबारी हैं। इनका जो भी नुकसान हुआ है, इस नुकसान की भरपाई करने की जिम्मेदारी सरकार की है। व्यापारियों से मेरी बात हुई है, उन्हे डर है कि आग के बहाने प्रशासन के लोग परेशान करेंगे। व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। प्रशासनिक तौर पर हो सकता है कि इनके ऊपर परेशानी आए। सरकार और प्रशासनिक विभागों को इनकी मदद करनी चाहिए।

विभाग की लापरवाही

उन्होंने कहा कि जिस स्थान से 3000 करोड़ का कारोबार होता था। उस कारोबार को शुरू करने के लिए, इन्हें फौरन जमीन उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे इनका कारोबार दोबारा शुरू हो सके। जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करना आसान नहीं है। जिस वक्त आग लगी, उसके सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। यह प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही है। यदि दमकल विभाग समय पर पहुंच जाता, तो आग बुझ जाती। इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

वसूली ना की जाए

उन्‍होंने कहा, बिल्डिंग जर्जर हो गई है, उसमें दरारें आ गईं हैं। प्रशासन इसमें कार्रवाई करेगा, डराएगा धमकाएगा। मेरा मानना है कि किसी भी कारोबारी को डराया नहीं जाए। इनसे बड़ी मात्रा में परिवार जुडे़ हैं। मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए मशीने मंगाईं गईं थीं। लेकिन सरकार की लापरवाही है, इसमें लापरवाही क्यों हो रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News