10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, इस हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी

316

नई दिल्ली: 10वीं पास के लिए गुजरात हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती. अगर जो भी 10वीं पास है और नौकरी की तलाश में है तो जल्द ही आवेदन करें.

गुजरात हाईकोर्ट पर चपरासी पदों के लिए 1149 पद 

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने यहां चपरासी पदों के लिए 1149 आवेदन मांगे है. जो भी प्रत्याशी 10वीं पास के बाद भी बेरोजगार घूम रहा है उनके लिए इस कोर्ट में नौकरी का सुनहरा अवसर मिला है. इस पद के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है तो वह हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है. वह जाकर तमाम जानकारी के बारे में जान सकता है.

कैटेगरी का निर्धारण

गुजरात हाईकोर्ट के 1149 पदों में कैटेगरी का भी निर्धारण तक किया गया है. इसमें एससी के लिए 73, एसटी के लिए 157, जनरल के लिए 653 और एसएसपी के लिए 266 पद आरक्षित किए गए है.

क्या है योग्यता

इस पद में जो भी उम्मीदवार का चयन होता है तो उन्हें 14800 रुपये लेकर 47100 रुपये तक पे-स्केल दिया जाएगा. भर्ती के लिए कुछ औपचारिकतायें भी पूरी करनी होगी. जो भी प्रत्याशी इस पद के लिए आवेदन करना है तो उसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है वहीं उसकी आयु 18 से 33 साल तक की होनी चाहिए.

क्या है आवेदन की आखिर डेट

इस पद पर जो भी आवेदन करना चाहता है वो ये जान लें कि इस पद के लिए आप 30 नवंबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है.

क्या है फीस

एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग में आता है उसे भर्ती के लिये 150 रुपये जबकि जनरल श्रेणी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा.

ययह भी पढ़ें:  जानिए RPF कांस्टेबल-एसआई परीक्षा भर्ती की क्या है तारीख

कैसे होगा चयन

इस पद के लिए चयन परीक्षा और उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2019 को होगा.