Jaipur जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई की करतूत! Punjab की जेल में हुई गैंगवार, Sidhu Moosewala हत्याकांड के 2 आरोपियों की हत्या

24
Jaipur जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई की करतूत! Punjab की जेल में हुई गैंगवार, Sidhu Moosewala हत्याकांड के 2 आरोपियों की हत्या

Jaipur जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई की करतूत! Punjab की जेल में हुई गैंगवार, Sidhu Moosewala हत्याकांड के 2 आरोपियों की हत्या


जयपुर: कुख्यात गैंगस्टर भले ही जेल की सलाखों के पीछे हो या पुलिस कस्टडी में लेकिन उनकी गैंग के गुर्गे खुले आम गैंगवार की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है। हाल ही पंजाब के गोइंदवाल जेल में सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के दो आरोपियो की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सार्वजनिक रूप से मनदीप सिंह तुफान और मनमोहन सिंह मोहना की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी विदेश में छिपा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह न्यूयॉर्क में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संचालन कर रहा है। गोइंदवाल जेल में हुए गैंगवार ने एक बार फिर जेलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि रविवार 26 फरवरी को गोइंदवाल साहिब जेल में पांच कैदियों पर जानलेवा हमला हुआ था जिनमें मनदीप सिंह तुफान, मनमोहन सिंह मोहना, केशव पंजाबी, मनप्रीत सिंह भाऊ और अरशद खान शामिल हैं। धारदार हथियारों से सिर पर हमला किए जाने से मनदीप सिंह तुफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई जबकि केशव पंजाबी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पढिये… सोशल मीडिया पर क्या लिखा

गोल्डी बराड़ ने गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पंजाबी भाषा में पोस्ट लिखी है। उसने लिखा कि “हां जी सतश्री अकाल जी सब नं, आज जो गोइंदवाल जेल विच बैरक विच मोहना मानसा ते मनदीप तुफान दा मर्डर होया, इंदी जिम्मेदारी असी (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेंदा आ, एनां नू साडे भरा सचिन भिवानी, अंकित सिरसा, दीपक मूंडी मनप्रीप भाऊ, केशिश, अरशद बीकानेर मामा कैटे, एहना नै मराया है। ईह जग्गू दे बंदे सी असी एंना नाल कोई वी वद घट गाल नहीं किति सी, क्यूं कि हम तक इक्कते रहे आ पर इहनाने जग्गू दे कहने ते साडे भरा मनप्रीत भाऊ, थिपी दी कूटमार किती सी। दो दिन पहला बैरक चे ते आज साडे आरे भरावा नै इक पास होके इन्हें मार दिता। इस जग्गू ने सडे भराव मनु ते रुपै दा आप तरप लिवाके मर्डर एनकाउंटर कराया। ते नाल ईह साडे एंटी पार्टी नाल मिलिया होया सी ते अंदर दिया कलां लीक करदा सी एहनाने संदीप नांगल अंबिया आले केस चे वी ओहनानूं असले दितै । आ इवेन हूं, ऐह साडी एंटी पार्टी दा बाय बुक्स केसवार आ देल्ही सूएपीए केस च क्यू कि ओहनाने बनाया चै कहा क जग्गू ओहना नाल गाला करदा सी दोगला होकै चाल रिया सी ते नाल पुलिस नूं मुखबीरिया कर रहैया सी सारे ग्रुप दिया जो कोई वी जग्गू दा साथ गंदा ओह साडे एंटी आ ते नाल कोई लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप दे किसे बंदे ते वी चकुंगा, ओडा ऐही हाल होएगा। ओह कोई वी होवे, ऐहना ने पेल किति सी। ऐहनानूं जवाब मिल गया। असी कदै वी किसे गलत बंदे नूं अपने ग्रुप चै नीं रखेगा। जो गलती करेगा, ओ भुगतेगा। भाईचारे चै धोखा बिल्कुल वी माफी दे लायक नहीं है। नाले जेहरे बंदे जग्गू दा चिंता वचदै आ ओहव अवदी तैयारी राखे । सब दी बारी आये है। हम तक तन चुप रहे आ कि चल कोई ना पर हम ने साडे ग्रुप नै ना नशा वैच्या, ना वैचना, ना वैचन देना। किसी नू जो वी चित्ता वेचुंगा किसे दा वी असी मागे वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह जय बजरंग बली।”
Lawrence Bishnoi की जयपुर पुलिस ने निकाली हेकड़ी, राजस्थान से पंजाब और हरियाणा तक दहशत फैलाने वाला अब किससे डरा?

गोल्डी बराड़ ने ये आरोप लगाए एंटी ग्रुप पर

जेल में हुए गैंगवार के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ने लिखा कि जम्मू के कहने पर लोगों ने दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाई से मारपीट की थी। आज हमारे भाइयों ने इन्हें मार दिया। गोल्डी ने लिखा कि मनप्रीत मुखबीरी करता था। जग्गू ने रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवा कर एनकाउंटर करवाया था।

Navbharat Times -दो महीने तक Rajasthan Police की आंखों में धूल झोंकता रहा Paper Leak का मास्टर माइंड, आखिर ऐसे पकड़ा गया

जयपुर पुलिस के रिमांड पर है लॉरेंस बिश्रोई

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों जयपुर पुलिस की रिमांड पर है। 28 जनवरी को जयपुर के दुर्गापुरा स्थित जी क्लब पर फायरिंग की घटना हुई थी फायरिंग से पहले जी क्लब के मालिक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इंटरनेट कॉलिंग के जरिए कॉल करके धमकी दी गई थी फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। साथ में लिखा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को जयपुर पुलिस पकड़ चुकी है। फिलहाल रितिक बॉक्सर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया जिसके बाद जयपुर पुलिस चंडीगढ़ जेल से लॉरेंस को गिरफ्तार करके जयपुर लाई। लॉरिस को दो बार 7-7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 2 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Navbharat Times -

कांग्रेस और आप से जान को खतरा बताया लॉरेंस ने

पिछले दिनों जब लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया गया था तब उसने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि उसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से खतरा है। लॉरेंस की ओर से राजस्थान की कांग्रेस सरकार और पंजाब की आप सरकार से जान को खतरा बताया था। उधर लॉरेंस के वकील एडवोकेट दीपक चौहान ने कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा कि जब लॉरेंस जेल में होता है या पुलिस कस्टडी में होता है तब गैंग का संचालन करना कैसे संभव होता है उसे साजिश के तहत झूठे मामलों में लगातार फंसाया जा रहा है।
रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़

Sidhu Moosewala Murder Accused killed: गोइंदवाल जेल में खूनी भिड़ंत, मनदीप तूफान की हत्या!

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News