जानें दिल्ली के लाल किले में क्या-क्या सामान रखा हुआ है

3492
लाल किला संग्राहलय
लाल किला संग्राहलय

लाल किला दिल्ली में स्थित है जोकि लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. इस किले को पाँचवे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने बनवाया था. इस किले को “लाल किला”, इसकी दीवारों के लाललाल रंग के कारण कहा जाता है.ये शायद आप जानते होंगें. लेकिन हम आपको आज बताएंगें कि दिल्ली के लाल किले में क्या क्या सामान रखा हुआ है.

लाल किला संग्राहलय


लाल किला में एक पुरातत्व संग्रहालय जोकि मुमताज महल में स्थित है. इस संग्राहलय में पेंटिंग , कलाकृतियां के अलावा भी मुगल काल की काफी वस्तुएं है. लाल किले में एक शोकेस में से एक में 17 वीं शताब्दी के पीतल के astrolabes हैं, जिनका उपयोग खगोलीय गणनाओं के लिए किया गया था.इसके साथ ही चीनी मिट्टी के बरतन, सेलेडॉन और जेड ऑब्जेक्ट्स, वस्त्र और चमकता हुआ टाइल हैं. मुगल काल की तलवार और खंजर भी हैं इसके अलावा पर्दे, कालीन, तकिए, कुशन और कपड़े भी लाल किले के संग्राहलय में हैं.

लाल किला संग्राहलय


लाल किले में बहादुर शाह ज़फ़र गैलरी में मुगल सम्राट बहादुर शाह II और उनकी रानी के कपड़े, पाउडर सींग, गुलाब जल छिड़काव, टॉयलेट बॉक्स, इत्यादि की वस्तुएं भी हैं.यहां पर आप उनकी इंकपॉट और कैंची देखी जा सकती है.एक हाथीदांत लघु चित्रकला ज़ीनत महल की मानी जाती है और रंगून की जेल में बहादुर शाह के अंतिम दिनों की एक तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है.

यह भी पढ़ें: लाल किला के सफेद से लाल होने की कहानी

लाल किले में 1857 के भारतीय विद्रोह में पटौदी के तत्कालीन नवाब द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार, बहादुर शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार और दिल्ली की घेराबंदी के दौरान ब्रिगेडियर-जनरल जॉन निकोलसन द्वारा इस्तेमाल किए गए फील्ड ग्लास संग्रह का हिस्सा हैं. अंतिम मुग़ल शासकों और समकालीन हस्तियों जैसे अदालत के कवि मिर्ज़ा ग़ालिब के चित्र, नक्शे और लिथोग्राफ जिसमें दिल्ली के दृश्य और बहादुर शाह के पत्र में महारानी विक्टोरिया को उनके बेटे मिर्ज़ा जवाद बख्त के अंगूठे के निशान के साथ दर्शाया गया है. मुगल काल से संबंधित काफी सामान आप आज भी लाल किले में देख सकते हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.